रोहित शर्मा (Rohit Sharma): टीम इंडिया (Team India) को अब वनडे क्रिकेट में नया कप्तान मिल सकता है. जिसका ऐलान बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह (Jay Shah) जल्द ही कर सकते है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद इस खिलाडी को वनडे में कप्तान बनाया जा सकता है.
शुभमन गिल बन सकते हैं कप्तान
आपको बता दें, कि रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल (Shubhman Gill) को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. गिल का वनडे में प्रदर्शन भी अच्छा है जिसकी वजह से उनको कप्तान नियुक्त किया जा सकता है. फ़िलहाल वो वाइट बॉल के फॉर्मेट में टीम इंडिया के उप कप्तान है. लेकिन रोहित के जाने के बाद उनको कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है.
Rohit Sharma की ख़राब फॉर्म कप्तानी छोड़ने की बन सकती है वजह
रोहित शर्मा की ख़राब फॉर्म और बढ़ती उम्र के कारण उनसे कप्तानी ली जा सकती है. इसी को देखते हुए ही बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ये फैसला ले सकती है कि रोहित शर्मा वनडे से संन्यास ले सकते है या फिर वो टीम में बतौर खिलाडी के रूप में खेल सकते है और उनसे कप्तानी की जिम्मेदारी ली जा सकती है.
रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से ख़राब फॉर्म से जूझ रहे है, जिसकी वजह से बीसीसीआई ये निर्णय ले सकती है. टीम इंडिया को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घर में मिली हार के बाद बीसीसीआई ने रोहित शर्मा समेत सीनियर खिलाडियों को अल्टीमेटम जारी कर दिया है की अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gvaskar Trophy) में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता है तो उन्हें टीम से ड्राप किया जा सकता है.
वहीँ शुभमन गिल को बीसीसीआई भविष्य के कप्तान के रूप में देख रही है जिसकी वजह से उन्हें कम उम्र में उप कप्तान भी बनाया गया था और अगर रोहित का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता है तो उनकी जगह पर शुभमन गिल को ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. आपको बता दें, की गिल को कप्तानी का भी अनुभव है वो आईपीएल में गुजरात की तरफ से कप्तानी करते है.