KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है जिसके लिए टीम आईपीएल के कुछ दिनों बाद रावाना हो जाएगी। सीरीज की शुरुआत 20 जून से होने वाला है, जिसके लिए टीम का ऐलान किसी भी दिन हो सकता है।
लेकिन इस सीरीज से पहले ही भारत को 2 दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित-कोहली के बाद केएल राहुल (KL Rahul) के संन्यास की बारी आ रही है। कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उनका रिप्लेसमेंट खोज लिया है।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले रोहित-कोहली ने लिया संन्यास
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज शुरु होने में ज्यादा समय शेष नहीं रह गया है। लेकिन सीरीज के आगाज से पहले भारतीय टीम के 2 दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है।
बता दें रोहित शर्मा ने 7 मई को इस बात की अपने इंस्टाग्राम स्टेटस के जरिए दी तो वहींं विराट कोहली ने भी इस बात की जानकारी 12 मई को इंस्टा पोस्ट के जरिए फैंस को दी। कई रिपोर्ट का कहना है कि टीम इंडिया पर अभी भी रिटायरमेंट के बादल छाए हुए हैं। टीम से अभी भी एक-दो संन्यास और आ सकते हैं।
क्या KL Rahul करेंगे संन्यास का ऐलान?
दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम के लिए एक अन्य विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश कर ली है। कोच गंभीर उन्हें टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर दूसरे विकल्प के रूप में देख रहे हैं।
जिस कारण कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद संन्यास लेने की लिस्ट में अगला नंंबर केएल राहुल (KL Rahul) का है। हालांकि ऐसा कुछ नहीं है क्योंकि राहुल टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं बल्कि पूरे बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया पर अब बोझ बनता जा रहा हैं ये खिलाड़ी, कोच गंभीर भी कर रहे अब इसे बाहर करने की प्लानिंग
ये खिलाड़ी है रिप्लेसमेंट
दरअसल टीम में राहुल विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में शामिल नहीं होंगे उनकी जगह टीम में दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के विकल्प के रूप में कोच गंबीर ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को देख रहे हैं।
बताते चलें जुरेल इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऋषभ पंत के बाद दूसरे विकेटकीपर विकल्प थे और अभी भी उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ इंडिया ए टीम में जगह मिली है जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि गंभीर टेस्ट में जुरेल को विकेटकीपर बल्लेबाज के दूसरे विकल्प के रूप में देखते हैं।
जुरेल का क्रिकेट करियर
बता दें ध्रुव जुरेल ने अभी तक केवल 4 टेस्ट मैच ही खेले हैं जिनमें उन्होंने 40.40 की औसत से 202 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोत्तम स्कोर 90 रन रहा है। साथ ही इस दौरान उनके बल्ले से केवल एक ही अर्धशतक आया है। बता दें जुरेल ने फर्स्ट क्लास में 22 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 30 पारियों में 45.74 की औसत से 1235 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल की 2 फ्रेंचाईजियों को लगातार 2 बार धोखा दे चुका है ये विदेशी खिलाड़ी, बीच सीजन छोड़ जाता है साथ