Retirement: आज इंग्लैंड दौरे के लिए मुख्य चयनकर्ता भारत के स्क्वाड का ऐलान करने वाले हैं। साथ ही बोर्ड आज टेस्ट फॉर्मेट के लिए टीम के नए कप्तान का भी ऐलान होगा। इंग्लैंड दौरे से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास (Retirement) का ऐलान कर दिया था उसके बाद बोर्ड टेस्ट के लिए नए कप्तानी की तलाश में जुटी हुई थी। इसी बीच एक और संन्यास की खबर आ रही है।
दरअसल रोहित-विराट के बाद अब इंग्लैंड सीरीज से पहले इस 33 साल के दिग्गज गेंदबाज ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपने करियर में कुल 76 विकेट चटकाए हैं। तो आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी-
रोहित-विराट के बाद इस गेंदबाज ने लिया Retirement
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज सिर पर है, सीरीज को शुरु होने में अब एक महीने का भी समय शेष नहीं है। इस सीरीज से पहले ही भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और रनमशीन विराट कोहली ने लंबे फॉर्मेट से अपने संन्यास (Retirement) का ऐलान कर दिया था। उसके बाद इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले एक और खिलाड़ी ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है।
दरअसल हम यहां पर जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई नहीं बल्कि न्यूजीलैंड की दिग्गज महिला खिलाड़ी हेली जेनसन (Hayley Jensen) है। उन्होंने 33 साल की उम्र में संन्यास का ऐलान कर दिया है।
New Zealand all-rounder calls time on international career
Hayley Jensen retires from international cricket having represented New Zealand at five ICC tournaments.New Zealand all-rounder Hayley Jensen has retired from international cricket with immediate effect. pic.twitter.com/F1EYpU5Dod
— Cricable (@cricable1) May 23, 2025
यह भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच फैंस को रुला गया दिल्ली कैपिटल्स का खिलाड़ी, अचानक किया संन्यास का ऐलान
Hayley Jensen ने अपने करियर में झटके 76 विकेट
न्यूजीलैंड की स्टार महिला ऑलराउंडर हेली जेनसन (Hayley Jensen) ने 33 साल की उम्र में संन्यास ले लिया है। हेली जेनसन ने अपने करयिर में में बल्ले और गेंद दोनो से ही अपना जलवा बिखेरा है। उन्होंने अपने करियर में अभी तक कुल 76 इंटरनेशनल विकेट झटके हैं।
हेली जेनसन ने अपने संन्यास के बाद कहा कि ‘जब मैं 10 साल की थी, तब अपने पहले क्रिकेट टूर्नामेंट से लौटकर मैंने तय किया था कि मुझे न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का हिस्सा बनना है। वो सपना पूरा हुआ, इसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगी।’
संन्यास के बाद हेली जेनसन भावुक दिखी। उन्होंने आगे कहा कि, ‘ये सफर मेरे काफी शानदार रहा, इसमें मुझे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। साथ ही बहुत कुछ सीखने को भी मिला। ये फैसला मेरे लिए आसान नहीं था, लेकिन मुझे ऐसा प्रतीत हुआ कि अब समय आ गया है यह फैसला लेने का।’
2014 में किया था डेब्यू
बता दें हेली जेनसन ने किवी टीम के लिए साल 2014 में पदार्पण किया था। उन्होंने अपने करियर में केलव वनडे और टी20 मैच ही खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू तक नहीं किया था। आपको बताते चले कि हेली जेनसन 2022 में न्यूजीलैंड में हुए महिला वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा थी। साथ ही उन्होंने उन्होंने 2014, 2018, 2020 और 2023 के चार टी20 वर्ल्ड कप भी खेले हैं। उन्होंने अपने करियर में 88 इंटरनेशनल मैच में 484 रन और 76 विकेट चटकाए हैं।
यह भी पढ़ें: SRH ने IPL 2025 में कर दिया कमाल, RCB को हराकर ऐसा कारनामा करने वाली बनी पहली फ्रेंचाइजी