Retirement: भारतीय टीम (Team India) को जून में इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए रवाना होना है। लेकिन उससे पहले ही कई दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों ने टीम का साथ छोड़ दिया। जोकि टीम को टी20 विश्व कप जिताने वाले स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली हैं। दोनो खिलाड़ियों ने इंग्लैंड सीरीज से पहली ही टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास (Retirement) का ऐलान कर दिया।
अब इसके बाद रिपोट आ रही है कि इन दोनो दिग्गजों के बाद भारतीय टीम को कई बार अपने बल्ले के के दम पर मैच जिताने वाले खिलाड़ी भी टेस्ट फॉर्मेट के अलविदा कह रहे है। उन्होंने अपने करियर में 15 हजार से भी ज्यादा रन बनाए हैं।
रोहित-विराट के बाद अब ये खिलाड़ी Retirement लेने को है तैयार
मई का महीना भारतीय क्रिकेट फैंस और टीम के लिए बेहद खराब रहा है। इस महीने भारत के 2 दिग्गज खिलाड़ियों रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट से अपने संन्यास (Retirement) का ऐलान किया था। जिसके बाद से भारतीय फैंस के इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की चिंता सताने लगी थी।
लेकिन अब एक विश्वसनीय सूत्र से खबर आ रही है कि विश्व के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में शुमार रविंद्र जडेजा भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। रोहित-विराट के बाद अब उनके भी सन्यास की खबरें तेज होने लगी हैं।
View this post on Instagram
पहले भी हो चुका है ऐसा
दरअसल पिछले साल जून में हुए टी20 विश्व कप के बाद भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। टीम के विश्व विजेता बनने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। जिसके दूसरे दिन जडेजा ने भी टी20 से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था। अब उसी के आधार पर यह कयास लाए जा रहे हैं दोनो दिग्गजों के रिटायरमेंट के बाद जल्द ही जडेजा भी इंग्लैंड सीरीज से पहले अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: रोहित-विराट के बाद अब जडेजा ने भी संन्यास का किया फैसला, इस वजह से छोड़ रहे क्रिकेट
गंभीर और सीनियर प्लेयर में नही बैठ रहा तालमेल
गैरतलब है कि जब से गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं तब से ही उनके और सीनियन प्लेयर के बीच कुछ खटपट की खबरें आ रही हैं। खबर है कि गंभीर और सीनियर खिलाड़ियों के बीच तालमेल नहीं बैठ पा रहा है। गंभीर के कोच बनने के बाद 3 दिग्गज खिलाड़ियों ने टेस्ट अपने संन्यास का भी ऐलान कर दिया है। बता दें सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट से अपने संन्यास का ऐलान किया था।
बनाए 15 हजार से ज्यादा रन
रविंद्र जडेजा ने अपने करियर में भारत को कई यादगार मैच जिताए हैं। जडेजा ऐसे खिलाड़ी हैं जिसने हमेशा ही बल्लेबाजों को अपने स्पिन के जाल में फंसाया है। उन्होंने निचले पायदान हमेशा बल्लेबाज की जिम्मेदारी संभाली साथ ही गेंदबाजी मे भी अपना लोहा मनवाया है।
बता दें रविंद्र जडेजा ने अपने पुरे करियर में कुल 15 हजार से भी ज्यादा रन बनाए हैं। जडेजा के अगर फर्स्ट क्लास में 7523 रन, लिस्ट ए में 3855 रन और टी20 में 3963 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: BCCI ने सुनाया नया फरमान, IPL 2025 में चुने जा रहे रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों को नहीं ले सकेंगी फ्रेंचाइजियां