Team India: भारत को अगले महीने टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरा करना है। जिसके लिए टीम (Team India) जून में रवाना होगी। सीरीज से पहले ही भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। अब टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ रोहित के बिना ही उतरना होगा। जिसकी कमान बीसीसीआई (BCCI) युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को सौंप सकती है।
साथ ही जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम के उपकप्तान बन सकते हैं। इस सीरीज में गिल और बुमराह के अलावा केएल राहुल, विराट कोहली और ऋषभ पंत भी खेलते हुए नजर आएंगे। 20 जून से शुरु हो रही इस सीरीज के लिए कुछ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया-
IND vs ENG में गिल बन सकते हैं कप्तान
बता दें भारतीय टीम (Team India) को 20 जून से इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भिड़ना है। इस सीरीज से पहले ही कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। जिसके बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित के बाद युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को इस सीरीज के लिए टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।
रिपोर्ट्स हैं कि गिल कप्तानी के लिए बीसीसीआई (BCCI) की पहली पसंद हैं। बता दें शुभमन गिल रोहित की लिडरशिप में चैंपियंस ट्रॉफी में उपकप्तान रह चुके हैं।
बुमराह होंगे उपकप्तान!
बता दें कप्तान के बाद बोर्ड उपकप्तान के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की ओर रुख कर सकती है। BCCI बुमराह को ही उपकप्तान बने रहने देगी। बता दें कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड कप्तान के तौर पर बुमराह का चयन वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण नहीं कर रही है। क्योंकि, बुमराह इंजरी के कारण वह सभी मैच नहीं खेल सकते हैं। जिस कारण उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी नहीं सौंप सकती है।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के बाद ये 8 भारतीय खिलाड़ी भी कर रहे संन्यास का ऐलान, अब कभी नहीं पहनेंगे टीम इंडिया की जर्सी
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
बता दें आईपीएल में धमाल मचाने वाले युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को इस सीरीज में टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू का मौका मिल सकता है। बता दें सुदर्शन वर्तमान में काफी शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। वहीं लंबे वक्त बात करुण नायर को रणजी ट्रॉफी के प्रदर्शन के आधार पर इस सीरीज में वापसी का मौका मिल सकता है।
नायर ने टूर्नामेंट में 4 शतक और 2 अर्धशतक जड़े थे। वहीं इसमें विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत खेलते दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा गेदबाजी की बात की जाए तो उसमें आकाश दीप, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा को इसकी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए Team India की संभावित टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल,साई सुदर्शन, विराट कोहली, करुण नायर, देवदत्त पडिक्कल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमरा (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, तनुष कोटियन, हर्षित राणा।
Disclaimer: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए यह हमारे संस्थान के विशेषज्ञों द्वारा बनाई संभावित टीम है। हालांकि अभी तक सीरीज के लिए के लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान हीं किया है। लेकिन मई के मध्य में आधिकारिक टीम की घोषणा हो सकती है।
यह भी पढ़ें: PBKS vs DC Dream11 Prediction in Hindi, Match 58, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team- TATA IPL, 2025