SA vs IND
SA vs IND

SA vs IND: टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के दरमियान टी20 सीरीज की शुरुआत 8 नवंबर से होने जा रही है और इस सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। SA vs IND सीरीज के लिए टीम इंडिया अफ्रीकी दौरे के लिए प्रस्थान कर चुकी है और इस दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार करते हुए दिखाई देंगे।

SA vs IND सीरीज के हवाले से यह खबर आई है कि, मैनेजमेंट के द्वारा चुने गए एक खिलाड़ी के लिए यह सीरीज आखिरी सीरीज साबित हो सकती है और इसके बाद ये दोबारा भारतीय टीम में कभी शामिल नहीं किए जाएंगे। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।

Advertisment
Advertisment

SA vs IND सीरीज के बाद टीम इंडिया के लिए हिस्सा नहीं लेंगा ये खिलाड़ी

Abhishek Sharma

बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा SA vs IND टी20 सीरीज में बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को मौका दिया गया है। मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें बहुत ही उम्मीदों के साथ टीम इंडिया में शामिल किया गया है। लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि, इस सीरीज के बाद अब इन्हें दोबारा भारतीय टीम में मौका नहीं दिया जाएगा। इस खबर को सुनकर सभी समर्थक मायूस हो गए हैं।

इस वजह से नहीं मिलेगा इस खिलाड़ी को मौका

टीम इंडिया के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को लगातार टी20 क्रिकेट में मौका दिया जा रहा है। लेकिन एक पारी को छोड़कर ये अपनी छाप छोड़ने में असफल हो रहे हैं। इसी वजह से सोशल मीडिया पर यह खबर आई है कि, अब अगर इन 4 मैचों की सीरीज में इनके बल्ले से रन नहीं निकल पाते हैं तो फिर मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें आगामी शृंखलाओं में मौका नहीं दिया जाएगा। इस खबर के बाद इनके सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।

कुछ इस प्रकार का है करियर

अगर बात करें टीम इंडिया के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर औसत दर्जे का रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 8 मैचों की 7 पारियों में 22.71 की औसत और 170.94 के स्ट्राइक रेट से 159 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से एक मर्तबा शतकीय पारी निकली है।

इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,6,6….. 22 छक्के 17 चौके, वेस्टइंडीज के 200 किलो के खिलाड़ी ने टी20 में रचा इतिहास, खेली 205 रन की ऐतिहासिक पारी

Advertisment
Advertisment

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...