Sachin Tendulkar: भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) इकलौते ऐसे क्रिकेटर जिन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया है। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के अलावा भारतीय खेल इतिहास में कोई ऐसा दूसरा खिलाड़ी नहीं है, जिसे भारत रत्न (Bharat Ratna) से सम्मानित किया गया हो। यहां तक की भारतीय क्रिकेट टीम को तीन आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) जीताने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को भी भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया गया है।
MS Dhoni या Virat Kohli को नहीं, इस खिलाड़ी को मिल सकता है भारत रत्न
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपनी कप्तानी में तीन आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को आज तक भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया गया है। जबकि इन दोनों खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया के लिए कई सारे मैच जिताए हैं और भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है। इसके बावजूद इन खिलाड़ियों को भारत रत्न नहीं मिल सका है। वहीं, टीम इंडिया के सिक्सर किंग कहे जाने वाले युवराज सिंह के लिए भारत रत्न की मांग हो रही है। ऐसे में अगर यह मांग जोर पकड़ती है और सरकार इस पर विचार कर सकती है।
बेटे Yuvraj Singh के लिए पिता Yograj Singh ने मांगा भारत रत्न
भारतीय क्रिकेट टीम के सिक्सर किंग कहे जाने वाले युवराज सिंह ने टीम इंडिया के लिए कई सारे मैच और खिताब जीते हैं। युवराज सिंह ने टीम इंडिया के लिए टी20 विश्व कप 2007 और वनडे विश्व कप 2011 का खिताब जीता हैं। युवराज सिंह ने अपने करियर में कुल 13 प्रमुख क्रिकेट ट्रॉफी जीती है। युवराज सिंह पिता योगराज सिंह ने एक इंटरव्यू में अपने बेटे युवराज सिंह के लिए भारत रत्न की मांग की है। योगराज सिंह ने कहा कि उनके बेटे ने कैंसर होने के बावजूद देश के लिए विश्व कप खेला और जीता। ऐसे में उसे भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए।
Yuvraj Singh का करियर
युवराज सिंह ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कुल 400 से अधिक मैच खेले हैं। युवराज सिंह ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 40 टेस्ट मैचों में 33 से अधिक की बल्लेबाजी औसत से 1900 रन बनाए हैं। युवराज ने वनडे क्रिकेट में 304 से मैच खेले हैं र इस दौरान उन्होंने वनडे क्रिकेट लगभग 35 की औसत से 14 शतक और 52 अर्धशतक की मदद से 8701 रन बनाए हैं। युवराज सिंह ने 58 टी20 मैचों में 28 की औसत से 136 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 1177 रन बनाए हैं। वहीं, गेंदबाजी में युवराज ने टेस्ट मैचों में 9 विकेट, वनडे में 111 विकेट और टी20आई में 28 विकेट निकाले हैं।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान! CSK-RCB और मुंबई इंडियंस के 3-3 खिलाड़ी शामिल