Sanju Samson: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के संस्करण में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन बीते कुछ मुकाबले से अपनी इंजरी के कारण कई लीग स्टेज के मुकाबले मिस कर चूके है. वहीं दूसरी तरफ संजू सैमसन (Sanju Samson) के बाद अब आईपीएल 2025 के संस्करण में एक और फ्रेंचाइजी के कप्तान चोटिल हो गए है. जिसके बाद मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार ये कप्तान अगले कुछ मुकाबले और मिस कर सकते है.
संजू सैमसन बैक इंजरी से है ग्रस्त
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए लीग स्टेज के मुकाबले के दौरान बैक इंजरी से ग्रस्त हो गए थे. जिसके बाद बीते 3 मुकाबले से राजस्थान रॉयल्स के लिए रियान पराग कप्तानी कर रहे है. इसी कड़ी में रिपोर्ट्स यह भी है कि राजस्थान रॉयल्स के अगले लीग स्टेज के मुकाबले में भी संजू सैमसन (Sanju Samson) मैच को मिस कर सकते है.
🚨 Shock for Rajasthan Royals!
Sanju Samson OUT of crucial clash vs Gujarat Titans tonight!
😱 Trained with the squad but injury still troubling him!
🧐 What next for RR without their captain?https://t.co/0MgZx7Gkh9 pic.twitter.com/ZXCwK6qGDY— myKhel.com (@mykhelcom) April 28, 2025
शुभमन गिल भी है इंजर्ड
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कप्तान शुभमन गिल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 84 रन बनाए थे. वहीं मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ
Here’s why Shubman Gill didn’t come out to fieldhttps://t.co/FO36EBk6cp
— CrickIt (@CrickitbyHT) April 29, 2025
बल्लेबाजी करते हुए बैक स्पाज्म महसूस हुआ था. जिस वजह से उस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के लिए फील्डिंग के दौरान राशिद खान को कप्तानी करने की जिम्मेदारी दे थी.
02 मई को SRH के खिलाफ मिस कर सकते है मुकाबला
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) इस समय बैक इंजरी से ग्रस्त है. ऐसे में खबर यह है कि गुजरात टाइटंस की टीम मैनेजमेंट टीम के अगले मुकाबले से कप्तान शुभमन गिल को रेस्ट प्रदान कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो शुभमन गिल की जगह 02 मई को सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ राशिद खान (Rashid Khan) ही कप्तानी करते हुए नजर आ सकते है.