Rajasthan Royals: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) अब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। टीम अब बस अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। आरआर एक बार से हार का सामना करना पड़ा। केकेआर आज का मैच 1 महज एक रन से अपने नाम कर लिया।
इसी बीच टीम के लिए एक बुरी खबर है। टीम के नियमित कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) और गेंदबाज संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) पहले से ही चोटिल चल रहे
हैं जिसकी कमी टीम को झेलनी पड़ रही है, अब का एक और खिलाड़ी चोटिल हो गया है। रिपोर्ट्स है कि चोटिल होने के कारण अब वह बचे हुए मैच नही खेलेंगे। आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी-
संजू-संदीप के बाद ये खिलाड़ी भी चोटिल

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) इस सीजन जीत के लिए संघर्ष करती हुई नजर आई। टीम के नियमित कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) और संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) पहले ही चोटिल हैं। दोनो की गैरमौजूदगी में टीम को हार का सामना करना पड़ा रहा है।
संजू पिछले 4 मैच से टीम का हिस्सा नहीं है तो वहीं संदीप शर्मा बाहर चल रहे हैं बता दें उन्होंने 10 मैच में विपक्षी टीम के 9 विकेट चटकाए थे। इसी बीच आज केकेआर के खिलाफ मैच में टीम को नितीश राणा के रूप में एक बड़ा झटका लगा है। आरआर के कप्तान रियान पराग ने बताया कि नितीश राणा चोटिल होने के कारण प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं। बता दें उनके उंगली में चोट आई है।
यह भी पढ़ें: पर्पल कैप की जंग हुई रोमांचक, अर्शदीप सिंह भी कूदे, तो इन 2 खिलाड़ियों में से कोई एक जीत रहा ऑरेंज कैप
निराशाजनक जा रहा IPL 2025
बता दें नितीश राणा को फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में 4.20 करोड़ रुपए में खरीदा था। लेकिन वह अपनी कीमत के अनुसार न्याय नहीं कर पाए और लगातार फेल हो रहे हैं। इस सीजन राणा के बल्ले से केवल 2 मैच में ही रन बने हैं उसके अलावा बाकी पारियों में वह फ्लॉप ही रहे हैं। उन्होंने 11 मैच में केवल 217 रन ही बनाए हैं। बता दें इससे पहले राणा केकेआर और एमआई का भी हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने अभी तक 118 मैच में 2853 रन बनाए हैं, जिसमें 20 अर्धशतक शामिल है।
प्लेऑफ की रेस बाहर Rajasthan Royals
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का आईपीएल 2025 का अभियान बेहद खराब जा रहा है। टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, इस सीजन आरआर प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली दूसरी टीम है। चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही इस रेस से बाहर हो चुकी है। अभी तक टीम ने 12 मैच खेले हैं जिसमें 9 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। टीम महज 6 अंक और माइनस 0.718 रनरेट के साथ प्वाइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है।
यह भी पढ़ें: पर्पल कैप की जंग हुई रोमांचक, अर्शदीप सिंह भी कूदे, तो इन 2 खिलाड़ियों में से कोई एक जीत रहा ऑरेंज कैप