टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) इन दिनों भारतीय टीम के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं और सीरीज के पहले मुकाबले में ही इन्होंने शानदार शतकीय पारी खेल सभी को प्रभावित कर दिया है।
बैंगलुरु के मैदान में खेले जा रहे इस मैच में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की शतकीय पारी की बदौलत ही टीम इंडिया मजबूत स्थिति तक पहुँच पाई है। सरफराज खान की शतकीय पारी को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, अब इन्होंने टीम इंडिया के एक फ्लॉप बल्लेबाज के लिए चयन के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं और कहीं ऐसा न हो कि ये खिलाड़ी अब संन्यास का ऐलान करते हुए दिखाई दे।
Sarfaraz Khan ने बनाया शानदार शतक

टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को भारतीय टीम में कम ही मौके मिलते हैं लेकिन ये उन मौकों पर चौका लगाना नहीं भूलते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच में सरफराज खान ने 110 गेदों में शानदार शतक लगाया है और इस समय ये 164 गेदों में 17 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 135 रन बनाकर खेल रहे हैं। सरफराज जिस हिसाब से बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखकर यही लग रहा है कि, ये आराम से दोहरा शतकीय पारी खेल सकते हैं।
इस खिलाड़ी के लिए Sarfaraz Khan ने बढ़ाई मुश्किलें
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने जैसे ही सीरीज के पहले मुकाबले में शतक लगाया वैसे ही सोशल मीडिया पर यह खबर आने लगी कि, अब एक खिलाड़ी के लिए चयन के रास्ते हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं। कहा जा रहा है कि, टीम इंडिया के बल्लेबाज सरफराज खान की इस पारी की वजह से अब केएल राहुल को मौका मिल पाना बेहद ही मुश्किल है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा राहुल को सीरीज के आखिरी 2 मैचों की प्लेइंग 11 में जगह मिल पाना मुश्किल है।
बेहद ही औसत दर्जे के हैं Sarfaraz Khan के आकड़े
अगर बात करें केएल राहुल के टेस्ट क्रिकेट में आकड़ों की तो इनके आकड़े बेहद ही औसत दर्जे के हैं। केएल राहुल ने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 52 टेस्ट मैचों की 89 पारियों में 34.52 की औसत से 2669 रन बनाए हैं। इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में राहुल ने 8 शतकीय और 15 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। भारतीय सरजमीं पर राहुल का आखिरी टेस्ट शतक चेन्नई के मैदान में साल 2016 में आया था।
इसे भी पढ़ें – 6,6,4,4,4,4…,’ एक बार फिर बब्बर शेर की तरह दहाड़े ईशान किशन, रणजी में तूफानी शतक जड़ जय शाह को दिया मुंहतोड़ जवाब