Sanju Samson

Sanju Samson: टीम इंडिया (Team India) ने अभी हाल ही में साउथ अफ्रीका के साथ चार मैचों की टी20 सीरीज खेली थी। जिसमें भारत ने अफ्रीका को 3-1 से हराया है। इस सीरीज में जो सितारा सबसे चमका वो है संजू सैमसन (Sanju Samson)। टीम इंडिया (Team India) के तूफानी बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में 107 रनों की तूफानी पारी खेली थी। उनकी एक पारी के बाद पाकिस्तान के दिग्गज ने उन्हें एक निक नेम तक दे डाला। आईए जानते हैं क्या है संजू का नया निक नेम-

बासित अली ने दिया Sanju को निक नेम

Sanju Samson

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर बासित अली ने संजू की पिछले कुछ दिनों की परफॉर्मेंस देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर संजू की तारीफ करते हुए एक निक नेम दे डाला। वह पिछले कुछ दिनों से संजू को अपने यूट्यूब पर संजू बाबा कहकर बुला रहे हैं। चौथे टी20 मुकाबले के दौरान उन्होंने अपने इस बात पर जोर देते हुए कहा, ”संजू सैमसन आप लोग उन्हें बोलते हैं. मैं उन्हें बोलता हूं संजू बाबा।”

एक साल में 3 शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने Sanju Samson

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) पिछले कुछ दिनों से काफी  शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने पिछली दो सीरीज में तीन शतक जड़े हैं। संजू सैमसन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के एक कैलेंडर ईयर में तीन शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 111 रनों की पारी खेली तो वहीं उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मुकाबले में 109 और आखिरी मुकाबले में 107 रनों की नाबाद पारी खेली।

ऐसा रहा संजू का टी20 करियर

संजू सैमसन (Sanju Samson) टी20 के धांसू बल्लेबाज हैं उन्होंने टी20 में अपना कमाल दिखाया है। उनकी इसी काबिलियत को देखते हुए उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के स्क्वाड में भी शामिल किया गया था। उन्होंने अपने टी20 करियर में 37 टी20 मुकाबलों में से 33 मुकाबले खेले हैं जिनमें 27.93 की औसत और 155.17 की स्ट्राइक रेट से 810 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: वरुण-तिलक-संजू का नाम गायब, तो धोनी का गुणगान करने वाले 3 खिलाड़ियों की भी छुट्टी, टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित!

Advertisment
Advertisment