Perth Test: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ अपना पहला टेस्ट पर्थ (Perth Test) में खेल रहा है। जिसमें भारतीय टीम केवल 150 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारतीय की बल्लेबाजी ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया। इसी बीच सीरीज के बचे हुए चार टेस्ट के लिए टीम के कप्तान औऱ उपकप्तान में बदलाव किया जाएगा। तो आईए जानते हैं अगले चार टेस्ट के लिए कौन होंगे टीम के कप्तान और उपकप्तान-
Perth Test के बाद रोहित शर्मा होंगे कप्तान
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बचे हुए चार टेस्ट में टीम की कमान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में होगी। सीरीज के पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा मौजूद नहीं थे, जिस कारण टीम की कमान जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई। दरअसल हिटमैन दूसरी बार पिता बने हैं जिस कारण उन्होंने सीरीज का पहला मुकाबला मिस किया है। रोहित 24 नवंबर को भारतीय टीम से ऑस्ट्रेलिया में जुड़ जाएंगे।
बुमराह होंगे उपकप्तान
विश्व के सबसे बेस्ट यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बचे हुए चार टेस्ट मुकाबलों में टीम के उपकप्तान होंगे। जसप्रीत बुमराह ने पहले भी टीम इंडिया के लिए कप्तानी की है। उन्होंने इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में एक बार भारत की कमान संभाली है जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
ऐसी रही बुमराह की कप्तानी
पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह की कप्तानी की बात करें तो वह अभी तक ठीक दिख रही है। बुमराह ने टॉस जीकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि टीम की टॉप ऑर्डर बैटिंग लाइन बिलकुल फ्लॉप रही। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने निराश किया तो वहीं गेंदबाजी की बात की जाए तो भारतीय गेंदबाजों ने अभी तक मैच को थामें रखा है। बता दें इस पारी में यह आर्टिकल लिखे जाने तक कप्तान बुमराह ने 3 विकेट लिए तो वहीं हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज के हाथों भी एक-एक सफलता आई है।
यह भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट इन 2 भारतीय खिलाड़ियों का साबित हुआ विदाई मैच, अब कभी नहीं मिलेगा मौका, संन्यास ही बचा आखिरी विकल्प