Shakib Al Hasan: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैच से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के संन्यास के दुख से उबर नहीं पाए थे कि एक और दिग्गज स्पिनर ने भारत बनाम बांग्लादेश के मैच के बीच ही संन्यास की घोषणा कर दी है।
Shakib Al Hasan के बाद, Aleem Dar ने किया संन्यास का ऐलान

बांग्लादेश क्रिके टीम के शाकिब अल हसन के संन्यास लेने के बाद, अब पाकिस्तान के दिग्गज अंपायर अलीम डार ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। अलीम डार ने पाक के घरेलू क्रिकेट में भी बाएं हाथ के स्पिनर की भूमिका निभाते थे। हालांकि, बाद में उन्होंने अंपायरिंग में अपना करियर बनाने का फैसला किया। अब उन्होंने अंपायरिंग से संन्यास का ऐलान कर दिया है। अलीम डार पाकिस्तान के मौजूदा घरेलू सत्र के अंत में सभी अंपायरिंग से संन्यास लेंगे।
Aleem Dar will retire from all umpiring at the end of Pakistan’s current domestic season
A celebrated career that ran for nearly a quarter of a century 👏
🔗 https://t.co/jQZHvrxWrx pic.twitter.com/Sv2ATMicNP
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 28, 2024