Bangladesh: टीम इंडिया (Team India) को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी अगले हफ्ते टीम स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है.
उससे पहले ही भारतीय खिलाड़ी एक- एक करके बांग्लादेश (Bangladesh) सीरीज से पहले चोट या किसी अन्य कारण से बाहर हो रहे है. इसी कड़ी में शमी, सूर्य और बुमराह (Jasprit Bumrah) बांग्लादेश सीरीज से बाहर हो चूके है और अब यह स्टार खिलाड़ी चोट के चलते दलीप ट्रॉफी से बाहर हो गए है.
ईशान किशन बांग्लादेश सीरीज से पहले दलीप ट्रॉफी से हुए बाहर
ईशान किशन (Ishan Kishan) को लंबे समय के बाद सेलेक्शन कमेटी ने बांग्लादेश (Bangladesh) टेस्ट सीरीज से पहले दलीप ट्रॉफी 2024 के एडिशन में इंडिया डी (INDIA D) की टीम स्क्वॉड में बतौर विकेटकीपर शामिल किया था.
इसी बीच मीडिया में यह रिपोर्ट्स आ रही है कि ईशान किशन दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के पहले राउंड के मुकाबले से बाहर हो गए है. ऐसा माना जा रहा है कि ईशान किशन के हाथों में चोट लगी है. जिस कारण से वो 5 से 9 सितंबर के बीच में अनंतपुर के मैदान पर होने वाले मुकाबले में भाग नहीं ले पाएंगे.
Ishan Kishan likely to miss ist round of Duleep Trophy starting tomorrow.
📷 & Credits: CRICBUZZ pic.twitter.com/RIS1j8Mzya— Cric-Addict (@GuessWh98609542) September 4, 2024
ईशान किशन को संजू सैमसन करेंगे रिप्लेस
ईशान किशन (Ishan Kishan) के दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले राउंड के मुकाबले में न लेने की बात आ रही है. जिस कारण से अब इंडिया डी के स्क्वॉड में ईशान किशन को संजू सैमसन (Sanju Samson) रिप्लेस करेंगे. इससे पहले जब दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) के सेलेक्शन कमेटी ने चारों टीम के स्क्वॉड का ऐलान किया था तो उस दौरान संजू सैमसन को किसी भी टीम स्क्वॉड में शामिल होने का मौका नहीं मिला था.
बुची बाबू टूर्नामेंट में ईशान किशन ने जड़ा था शानदार शतक
ईशान किशन (Ishan Kishan) हाल ही में अपनी घरेलू टीम झारखंड के लिए बुची बाबू टूर्नामेंट में खेल रहे थे. वहां खेले 2 मैच में ईशान किशन की टीम ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया लेकिन उन्होंने इस टूर्नामेंट में खेली पहली पारी में 114 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी.
उसके बाद खेले कुछ इनिंग में ईशान किशन (Ishan Kishan) कोई बड़ा स्कोर खड़ा कर पाने में असमर्थ रहे थे लेकिन ईशान किशन को सेलेक्शन कमेटी ने बुची बाबू टूर्नामेंट में लगाए शतक के कारण ही दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) के एडिशन में मौका दिया था.