मोहम्मद शमी (Mohammed Shami): भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इन दिनों चोट की वजह से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहें हैं. हालाँकि, इसी बीच अब वे फैंस को बड़ा झटका दे सकते हैं और क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.
इससे पहले अभी कुछ दिन पहले ही टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने क्रिकेट को अलविदा कहा है और अब इसमें शमी भी शामिल हो सकते हैं. शमी पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहें हैं और इसी वजह से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
चोट की वजह से क्रिकेट से दूर हैं Mohammed Shami
दरअसल, दांए हाथ के तेज गेंदबाज पिछले कुछ समय से चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहें हैं और वे क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. ऐसे में अब वे जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं और क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. शमी टीम इंडिया के लिए आखिरी बार नवंबर 2023 में खेलते हुए दिखाई दिए थे.
बता दें कि उनकी एड़ी में चोट लगी थी, जिसकी वजह से वे क्रिकेट से दूर हैं. उन्होंने अपने पैर की लंदन में सर्जरी भी करवाई थी और इसी वजह से वे अब तक मैदान पर वापसी नहीं कर सके हैं और आने वाले समय में फिलहाल उनकी वापसी भी मुश्किल लग रही है.
टी-20 क्रिकेट से ले सकते हैं संन्यास
टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज सभी फाॉर्मेट से नहीं बल्कि सिर्फ टी-20 क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं क्योंकि अब उन्हें शायद ही इस फाॉर्मेट में चुना जाएगा और इसी वजह से वे इस प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
शमी ने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार कोई टी-20 मैच साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था और उसके बाद से ही वे भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और इसी वजह से संन्यास की घाषणा कर सकते हैं. हालाँकि, वे इसका ऐलान कब तक करेंगें इसको लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं है.
Mohammed Shami का टी-20 करियर
वैसे तो शमी ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट और वनडे में अधिक मौके मिले हैं लेकिन टी-20 क्रिकेट में उन्हें खेलने का अधिक मौका नहीं मिला और इसी वजह से वे इस फाॉर्मेट में अधिक विकेट नहीं ले सके.
इस दिग्गज खिलाड़ी ने भारत के लिए इस फाॉर्मेट में कुल 23 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने लगभग 9 की इकोनाॉमी से रन खर्च करते हुए 24 विकेट अपने नाम किए हैं.
यह भी पढ़ें: अचानक 5 भारतीय खिलाड़ियों ने संन्यास से लिया यु-टर्न, क्रिकेट के मैदान पर वापसी करते ही बने टीम के कप्तान