Shikhar Dhawan

Shikhar Dhawan: टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट समेत डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करते हुए इस बात का आधिकारिक ऐलान कर दिया है.

जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि शिखर धवन के बाद यह भारतीय तेज गेंदबाज़ संन्यास का ऐलान कर सकते है क्योंकि उन्होंने हाल ही में एक शो के दौरान कहा था कि ” बस मेरा भी करियर समाप्त हो गया है….”

इशांत शर्मा ने कमेंटरी के दौरान दिए गए संन्यास के संकेत

Shikhar Dhawan

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने साल 2023 में भारत के वेस्टइंडीज दौरे पर कमेंटरी करते दौरान बात करते हुए कहा था कि

” नहीं, अब मेरी बॉडी मेरा साथ नहीं देती”

इशांत शर्मा के इस बयान से यह साफ़ है कि उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने का सपना छोड़ दिया है. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि इशांत शर्मा (Ishant Sharma) अब जल्द ही औपचारिक तौर पर संन्यास का ऐलान कर सकते है.

 

इशांत शर्मा ने आईपीएल 2024 में भी कई मुकाबले किए थे मिस

इशांत शर्मा (Ishant Sharma) आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल थे लेकिन उस दौरान इशांत शर्मा ने सीजन में 9 मुकाबले खेले थे. इन 9 मुकाबलो में इशांत शर्मा ने 10 विकेट हासिल किए थे लेकिन पूरे सीजन में इशांत शर्मा ने 5 मुकाबले मिस किए थे. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि इशांत शर्मा आईपीएल 2024 के सीजन के बाद जल्द ही औपचारिक तौर पर इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट समेत आईपीएल (IPL) से संन्यास का फैसला कर सकते है.

इशांत शर्मा के इंटरनेशनल क्रिकेट के आंकड़े है कुछ इस प्रकार

इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में की थी.

साल 2007 में इंटरनेशनल लेवल पर डेब्यू करने के बाद से लेकर अब तक इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने इंटरनेशनल लेवल पर 105 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी20 मुकाबले खेले है. 105 टेस्ट मैच में इशांत शर्मा ने 311 विकेट, 80 वनडे मुकाबलो में इशांत ने 115 विकेट और 14 टी20 मैच में इशांत के नाम 8 विकेट दर्ज़ है.

यह भी पढ़े: टीम इंडिया की कोचिंग छूटने के बाद राहुल द्रविड़ पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, भगवान करे किसी दुश्मन के साथ ना हो ऐसा