Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है. इंग्लैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत अर्जित की थी. इसी बीच मीडिया में एक भारतीय खिलाड़ी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है.
जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि यह भारतीय खिलाड़ी शादी के 21 साल के बाद अपने पार्टनर के साथ रिश्ते तोड़ने का फैसला कर चूका है. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि शिखर धवन, हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल के बाद यह भारतीय खिलाड़ी (Team India) भी जल्द ही डाइवोर्स का आधिकारिक ऐलान कर सकता है.
वीरेंद्र सहवाग शादी के 21 साल कर सकते है तलाक लेने का फैसला
पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) को लेकर खबर आ रही है कि वो अपनी पत्नी आरती सहवाग के साथ शादी के 21 साल के बाद तलाक ले सकते है. मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार वीरेंद्र सहवाग और आरती सहवाग बीते कुछ समय से एक साथ नहीं रह रहे है. वहीं वीरेंद्र सहवाग ने भी हाल के समय में अपनी वाइफ के साथ कोई पोस्ट शेयर नहीं की है. जिसके बाद मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स काफी हद तक सच मानी जा रहा है.
#virendrasehwag and his wife #Aarti are now free from the bond of marriage.After living together for 21 years,both of them got divorced
With the arrival of Virendar Sehwag the divorced list is looking quite strong, very soon #YuzvendraChahal will also be in this list#Divorce XI pic.twitter.com/nC4Jy6Zgmo
— Rahul Gupta (@RahulGu04197245) January 23, 2025
दोनों के तरफ से अब तक नहीं आया है किसी भी तरह का रिएक्शन
वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) और आरती सहवाग ने सोशल मीडिया पर चल रहे तलाक की खबरों को लेकर अब तक किसी भी तरह का कोई रिएक्शन नहीं दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आरती सहवाग और वीरेंद्र सहवाग भारतीय क्रिकेट जगत के सबसे खुशहाल कपल में से एक थे लेकिन अब यह कपल भी शादी करने के लगभग 2 दशक के बाद तलाक लेने का फैसला कर सकता है.
अरुण जेटली के घर पर वीरेंद्र सहवाग ने की थी शादी
वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) और उनकी वाइफ आरती ने साल 2000 से एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था लेकिन डेट करने के लगभग 4 साल के बाद दोनों ने शादी में बंधने का फैसला किया था. वीरेंद्र सहवाग और आरती सहवाग के शादी के लोकेशन की बात करें तो कपल ने शादी बीजेपी के नेता अरुण जेटली (Arun Jaitley) के घर पर की थी.
यह भी पढ़े: ये खिलाड़ी है भारतीय क्रिकेट इतिहास का वो कप्तान, जिसने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में बनाए सिर्फ 1 रन