Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, जिन्होंने लास्ट कुछ समय में भारतीय क्रिकेट टीम को मिडिल ऑर्डर में काफी मजबूती दी है वो इंजरी की वजह से कुछ महीनों के लिए क्रिकेट से पहले ही दूर हो चुके हैं और अब उनके बाद एक और भारतीय बल्लेबाज इंजर्ड हो गया है।
इस इंजरी की वजह से वो खिलाड़ी आईपीएल तक एक भी मैच नहीं खेल सकेगा। तो आइए जानते हैं कौन है वो बल्लेबाज, जिसका इंजरी की वजह से करीब 4-5 महीना बर्बाद हो जाएगा।
ये खिलाड़ी हुआ इंजर्ड

दरअसल, जो खिलाड़ी इंजर्ड हुआ है वो कोई और नहीं बल्कि रजत पाटीदार (Rajat Patidar) हैं। आईपीएल 2025 में आरसीबी को उसकी पहली ट्रॉफी जिताने वाले रजत पाटीदार इंडिया ए (Team India A) की ओर से खेलते हुए इंजर्ड हो गए हैं और इस इंजरी की वजह से वह करीब चार से पांच महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं।
🚨 RAJAT PATIDAR OUT OF CRICKET FOR 4 MONTHS 🚨
– Rajat Patidar will be out of Cricket action for 4 months due to injury. (Abhishek Tripathi). pic.twitter.com/kWBKUq700o
— Tanuj (@ImTanujSingh) November 8, 2025
अब सीधे आईपीएल में होगी वापसी
रजत पाटीदार ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में पंजाब के खिलाफ 205 रनों की एक नाबाद बेहतरीन पारी खेली थी। इसके बाद इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच दो पारियों में उन्होंने क्रमशः 19 और 28 रनों की पारी खेली। मगर अब वह इंजर्ड हो गए हैं और खबरों की मानें तो वह करीब चार से पांच महीने क्रिकेट से दूर रहने वाले हैं। अब उनके सीधे आईपीएल में वापसी की संभावना है। हालांकि ऐसा हो सकेगा या नहीं कुछ नहीं कहा जा सकता।
यह भी पढ़ें: अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए गंभीर ने रातोंरात बदलवाया भारत का उपकप्तान, अब ये खिलाड़ी के पास जिम्मेदारी
टाइटल डिफेंड करने की जिम्मेदारी
आईपीएल 2025 में रजत पाटीदार की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीती। टीम ने फाइनल मुकाबले में पंजाब को हराकर खिताबी जीत दर्ज की और एक बार फिर आईपीएल 2026 में यह टीम खिताब जितने की पूरी कोशिश करेगी।
कुछ ऐसा है रजत पाटीदार का क्रिकेट करियर
32 वर्षीय रजत पाटीदार ने अब तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कुल 4 मैच खेले हैं और इन 4 मैचों की 7 पारियों में उन्होंने 85 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 32 का रहा है। टेस्ट में उन्होंने 63 और वनडे में 22 रन बना रखे हैं। हालांकि ओवरऑल अपने क्रिकेट करियर में उन्होंने काफी काम किया है।
उनके नाम 74 फर्स्ट क्लास मैचों की 126 पारियों में 5448 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है, जोकि उन्होंने 45.78 की औसत और 56.60 की स्ट्राइक रेट से बनाया है। इस दौरान पाटीदार ने 205* के बेस्ट स्कोर के साथ 16 शतक और 27 अर्धशतक जड़े हैं। 64 लिस्ट ए मैचों की 63 पारियों में उन्होंने 2211 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 37.47 की औसत और 99.59 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की कुटाई की है।
पाटीदार ने 158 के बेस्ट स्कोर के साथ 4 शतक और 13 अर्धशतक जड़े हैं। टी20 क्रिकेट में पाटीदार ने 90 मैचों की 85 पारियों में 2775 रन बना रखे हैं। उन्होंने 112* के बेस्ट स्कोर के साथ 1 शतक और 26 अर्धशतक जड़ा है। वहीं उनका औसत 36.03 और स्ट्राइक रेट 156.42 का रहा है।