After South Africa T20 series, Suryakumar Yadav took a big step, decided to retire.

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav): साउथ अफ्रीका और इंडिया के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज की समाप्ती हो चुकी है। टीम इंडिया ने अफ्रीका के घर पर शानदार प्रदर्शन किया और 3-1 से सीरीज जीतने में सफल रही। चौथे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने शानदार शतक लगाया था।

जिसके चलते टीम इंडिया 283 रन बनाने में सफल रही थी। हालांकि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 टी20 मैचों की सीरीज में टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। जिसके चलते अब अफ्रीका सीरीज खत्म होने के बाद सूर्या अब संन्यास लेने के बारे में सोच सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

Suryakumar Yadav ले सकते हैं संन्यास

साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के बाद सूर्यकुमार यादव ने उठाया बड़ा कदम, संन्यास का किया फैसला 1

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भले ही टीम इंडिया के टी20 फॉर्मेट कप्तान हैं। लेकिन उन्हें वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में मौका नहीं दिया जा रहा है। सूर्यकुमार यादव अब इसके चलते केवल टी20 फॉर्मेट में ध्यान देने के लिए टेस्ट से संन्यास ले सकते हैं।

क्योंकि, सूर्या को अब टेस्ट टीम में मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है। जिसके चलते सूर्यकुमार यह फैसला ले सकते हैं। आपको बता दें कि, वर्ल्ड कप 2023 के बाद से सूर्या को वनडे फॉर्मेट में भी मौका नहीं दिया गया है।

खराब रहा अफ्रीका के खिलाफ प्रदर्शन

बता दें कि, साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए 4 टी20 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का बतौर बल्लेबाज़ प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। क्योंकि, सूर्या ने अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की 3 पारियों में बल्लेबाजी की और उनके बल्ले से केवल 26 रन निकले हैं। जबकि उनका स्ट्राइक रेट भी महज 86 का रहा है। इस लिए ऐसा माना जा रहा है कि, अब सूर्या केवल टी20 फॉर्मेट में अपना ध्यान दे सकते हैं। क्योंकि, टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्या ही कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

महज 1 टेस्ट खेलने का मिला मौका

भारत के दौरे पर ऑस्ट्रेलिया टीम साल 2023 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने आई थी। इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव को मौका मिला था। जबकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका मिला। लेकिन अपने डेब्यू मैच में वह 8 रन ही बना पाए। जिसके बाद से उन्हें दोबारा से टेस्ट टीम में जगह नहीं दी गई।

Also Read: 6,6,6,6,6,6…. उमेश यादव को बुढ़ापे में चढ़ा जवानी का जोश, चौके-छक्कों की बौछार करते हुए रणजी में ठोक डाला तूफानी शतक