चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब लगभग ख़त्म हो गया है. रविवार के दिन टीम इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच मुक़ाबला होना है लेकिन इससे पहले ही कई दिग्गज खिलाड़ियों ने सन्यांस का एलान कर दिया है. टीम इंडिया से मिली सेमीफइनल में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने सन्यांस का एलान किया था.
वहीं अब एक और दिग्गज खिलाड़ी ने क्रिकेट जगत को अलविदा कह दिया है. इस खिलाड़ी ने अपने बल्ले से खूब रन बरसाए हैं. इस खिलाड़ी ने 26 हज़ार से भी ज़्यादा रन ठोका है. आइये आपको बताते हैं की कौन है वो खिलाड़ी जिसने ली क्रिकेट की दुनिया से शपथ.
मुशफिकुर रहीम ने लिया सन्यांस
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के बाद अब बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज़ मुशफिकुर रहीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद एकदिवसीये क्रिकेट से सन्यांस ले लिया है. 37 साल के मुशफिकुर रहीम का क्रिकेट जगत में एक लम्बा योगदान रहा है. उन्होंने साल 2006 में ज़िम्बावे के खिलाफ एकदिवसीये मुक़ाबले में डेब्यू किया था.
एक लम्बा समय क्रिकेट को देने के बाद अब उन्होंने अपने एकदिवसीये करियर का अंत कर दिया है. बता दें मुशफिकुर रहीम ने बांग्लादेश की क्रिकेट की कमान भी संभाली है. उन्होंने कई बार बांग्लादेश टीम की कप्तानी की है.
कैसा रहा मुशफिकुर रहीम का करियर
वहीं अगर हम मुशफिकुर रहीम के आंकड़ों पर नज़र डाले तो मुशफिकुर रहीम ने बांग्लादेश के लिए अब तक कुल 274 एकदिवसीये मुक़ाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 36.42 की एवरेज से 7795 रन बनाये हैं. वहीं अगर हम उनके स्ट्राइक रेट की बात करे तो मुशफिकुर रहीम ने इस दौरान 79.70 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की. मुशफिकुर रहीम ने एकदिवसीये क्रिकेट में अब तक कुल 9 शतक जड़े हैं,
वहीं उन्होंने 49 अर्धशतक जड़े हैं. उन्होंने अपने करियर में 617 चौके और 100 छक्के जड़े हैं. बता दें मुशफिकुर रहीम बांग्लादेश क्रिकेट में एक बड़ा नाम है. उनके सन्यांस की खबर ने उनके फैंस के लिए दुःख भरी है. मुशफिकुर रहीम ने बांग्लादेश के लिए आयी अहम् मुक़बले खेले हैं कई अहम परियां खेली हैं.
ये भी पढ़ें : एंजेलो मैथ्यूज के बाद ये पाकिस्तानी बल्लेबाज भी हुआ टाइम OUT, चैंपियंस ट्रॉफी में भी हुआ था फ्लॉप