Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है और इस दौरे के लिए जब बीसीसीआई के चयनकर्ताओं के द्वारा स्क्वाड का ऐलान किया गया तो कई धाकड़ खिलाड़ियों को इसमें मौका दिया गया था। लेकिन एक दिग्गज खिलाड़ी को पिछले कुछ समय से टी20 के बाद अब टेस्ट से भी नजरअंदाज किया जा रहा है।

मीडिया में यह खबरें आ रही हैं कि, भारतीय मैनेजमेंट जानबूझकर इस प्रतिभावान खिलाड़ी को बाहर कर रही है। अगर टेस्ट टीम में इस खिलाड़ी को शामिल किया गया होता तो आज टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन इस ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पहले से बेहतर होता।

इस खिलाड़ी को किया गया Team India से बाहर

Shreyas Iyer

बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा पिछले कुछ समय से टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को बाहर किया जा रहा है। श्रेयस अय्यर को टी20 क्रिकेट से तो पहले ही बाहर कर दिया गया था और अब टेस्ट टीम से भी इन्हें निकाल दिया गया है। रणजी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी और ईरानी कप में बेहतरीन पारी खेलने के बाद भी इन्हें चयनकर्ताओं के द्वारा टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया जा रहा है। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही मायूस हो गए हैं।

इस वजह से नहीं मिल रहा है मौका

टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में आईपीएल 2024 का खिताब कोलकाता नाइट राइडर्स को जिताया था और ये कोलकाता का तीसरा आईपीएल खिताब था। अय्यर को कभी भी आईपीएल का खिताब जीतने का क्रेडिट नहीं मिल पाया और टूर्नामेंट जीतने का पूरा क्रेडिट टीम के मेंटर गौतम गंभीर को दिया गया था। कहा जा रहा है कि, इसी वजह से अय्यर और गंभीर के दरमियान कुछ मतभेद भी हुए थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसी मतभेद की वजह से ही अय्यर को मौके नहीं दिए जा रहे हैं।

कुछ इस प्रकार का है करियर

अगर बात करें श्रेयस अय्यर के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 14 टेस्ट मैचों की 24 पारियों में 36.86 की औसत से 811 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक शतकीय और पाँच अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

इसे भी पढ़ें –ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैच भी खेलेगी टीम इंडिया, ये 15 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा! सूर्या-पंत-हार्दिक-बुमराह जैसे नाम भी होंगे शामिल

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...