Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) टी20 क्रिकेट वर्ल्डकप के बाद से ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। हालंकि इस टूर्नामेंट के किसी भी मैच में भी इन्हे मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया गया था। इसके बाद से इन्हें भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

भारतीय टीम से बाहर करने के बाद अब युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) को एक और टीम से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इस खबर को सुनने के बाद चहल के सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं और सोच में पड़ गए हैं कि, आखिरकार इन्हें क्यों मौका नहीं दिया जा रहा है।

Yuzvendra Chahal को किया गया टीम से बाहर

Yuzvendra Chahal

बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा तो युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) को लंबे समय से बाहर किया गया है। लेकिन इसके साथ ही अब इन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट से भी बाहर किया जा रहा है। हरियाणा क्रिकेट संघ के द्वारा युजवेन्द्र चहल को विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 की स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है। हालांकि मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया था और इन्होंने बेहतरीन खेल भी दिखाया था।

निजी जिंदगी से परेशान हैं चहल

टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) अपनी निजी जिंदगी की वजह से बेहद ही परेशान चल रहे हैं। चहल के बारे में यह कहा जा रहा है कि, बहुत जल्द ही इनका और इनकी पत्नी का तलाक होने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले कुछ समय से युजवेन्द्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच संबंध बेहतर नहीं है और इसी वजह से इन दोनों ने आपसी सहमति से यह फैसला किया है।

कुछ इस प्रकार के हैं आकड़े

अगर बात करें टीम इंडिया के ऑलराउंडर युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 72 मैचों की 69 पारियों में 27.13 की औसत और 5.26 की इकॉनमी रेट से 121 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं टी20 में इन्होंने 80 मैचों में 8.19 की इकॉनमी रेट से 96 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें –चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले फैंस को रुला गया ये दिग्गज खिलाड़ी, 38 साल की उम्र में ओपनर बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...