Team India: न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हुआ है. न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए चुने गए टीम स्क्वॉड में जसप्रीत बुमराह को बतौर उप- कप्तान नियुक्त किया गया है. हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव टीम के कप्तान नियुक्त थे लेकिन उप- कप्तानी की जिम्मेदारी खिलाड़ी को प्रदान नहीं की गई थी.
जिस कारण से अब ऐसा माना जा रहे कि टेस्ट क्रिकेट के बाद अब वनडे और टी20 क्रिकेट में भी बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह भारतीय टीम की उप- कप्तानी की जिम्मेदारी इस दिग्गज को प्रदान कर सकते है.
जसप्रीत बुमराह बन सकते है टीम इंडिया के नए उप- कप्तान
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में बतौर उप- कप्तान नियुक्त किया गया है. जसप्रीत बुमराह को बतौर उप- कप्तान नियुक्त करने के बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट्स यह दावा कर रही है कि सेलेक्शन कमेटी अब जसप्रीत बुमराह (Jasprit bumrah) को वाइट बॉल क्रिकेट में भी टीम के उप- कप्तान के रूप में नियुक्त कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो यह पहला मौका होगा जब जसप्रीत बुमराह वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए उप- कप्तान का भार संभालेंगे.
आयरलैंड दौरे पर कर चूके है बुमराह टीम की कप्तानी
साल 2023 में अगस्त के महीने में टीम इंडिया (Team India) ने आयरलैंड के दौरा किया था. उस दौरे पर टीम इंडिया को 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी थी लेकिन बारिश के चलते पूरे सीरीज में केवल एक मुकाबला पूरा हो सका और उसमे टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में जीत अर्जित की थी. यह पहला मौका था जब वाइट बॉल फॉर्मेट में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टीम इंडिया के लिए कप्तानी की थी.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी कर सकते है जसप्रीत बुमराह कप्तानी
साल 2024 के अंत में टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा के खेलने का संदेह बना हुआ है. ऐसे में रिपोर्ट्स अब यह आ रही है कि पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) निभाते हुए नजर आएंगे.