Shubman Gill : इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया, वहीं रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल के हाथों में सौंप दी गई। अब टेस्ट टीम की कमान शुभमन गिल ही संभालेंगे। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभमन गिल को जल्द ही एक दिवसीय क्रिकेट की भी कमान सौंपी जा सकती है।
खबरों के मुताबिक, उस तारीख का भी ऐलान कर दिया गया है, जब शुभमन गिल एक दिवसीय क्रिकेट में भी टीम इंडिया की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। आइए आपको बताते हैं कि आखिर कब से शुभमन गिल टीम इंडिया की कमान एकदिवसीय क्रिकेट में संभालते हुए दिखने वाले हैं।
रोहित के पास है जिम्मेदारी
फिलहाल एकदिवसीय क्रिकेट की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर है। रोहित शर्मा ने अभी एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान नहीं किया है, ऐसे में अभी कप्तानी भी उन्हीं के पास है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही यह कप्तानी शुभमन गिल के हाथों में सौंपी जा सकती है। एक दिवसीय क्रिकेट में भी टीम इंडिया का कप्तान शुभमन गिल को बनाया जा सकता है।
इस दिन Shubman Gill बनेंगे कप्तान
गौरतलब हो कि, टेस्ट क्रिकेट में जब तक रोहित शर्मा थे, तब तक वही टीम की कमान संभालते थे। रोहित के संन्यास के बाद ही शुभमन गिल को जिम्मेदारी सौंप दी गई। वहीं अगर एक दिवसीय क्रिकेट की बात करें, तो रोहित शर्मा की नजर आने वाले 2027 विश्वकप पर है। तो ऐसे में टीम की कमान 2027 विश्वकप तक रोहित शर्मा के हाथों में ही रहने की संभावना है।
वहीं 2027 विश्वकप के बाद रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को कप्तान बनाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा 2027 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं, जिसके बाद टीम की कमान शुभमन गिल को सौंप दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: RCB-मुंबई इंडियंस के इन दिग्गजों की चमकी किस्मत, इंग्लैंड दौरे के लिए BCCI ने बनाया कप्तान-उपकप्तान
अभी भी हैं उपकप्तान
आपको बताते चलें कि चयनकर्ताओं और कोच की नजर शुभमन गिल पर एक लंबे समय से है। यही वजह है कि शुभमन गिल टीम इंडिया के एक दिवसीय क्रिकेट में उपकप्तान भी हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में जहां एक ओर रोहित शर्मा ने टीम की कमान संभाली, तो वहीं शुभमन गिल उनके डिप्टी बनकर रहे। ऐसे में अब ये लगभग साफ हो गया है कि शुभमन गिल को रोहित शर्मा के बाद एकदिवसीय क्रिकेट की भी जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: IPL 2025: प्लेऑफ से पहले RCB खेमे में खुशी की लहर, टीम में लौटा सबसे बड़ा मैच विनर