Team India: टीम इंडिया (Team India) ने अभी हाल ही में साउथ अफ्रीका को करारी शिकस्त देकर सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया था। चार मैचों की इस सीरीज में भारत ने तीन मैचों में जीत हांसिल को तो वहीं अफ्रीका को महज एक ही जीत मिली। लेकिन इस सीरीज में एक ऐसा भी गेंदबाद है जिसने निराश किया। उस खिलाड़ी ने अपने ही हाथों अपना क्रिकेट करियर खत्म कर लिया। जिस कारण यह सीरीज उसके करियर की आखिरी टी20 सीरीज हो सकती है।
साउथ अफ्रीका सीरीज बनी आखिरी टी20 सीरीज
टीम इंडिया (Team India) की अफ्रीका पर जीत के बाद टीम के एक खिलाड़ी का टी20 करियर खत्म हो सकता है।इस सीरीज में उसका कोई खास योगदान नहीं था। हम बात कर रहे हैं आवेश खान (Avesh Khan) की जोकि इस सीरीज में अपनी गेंदाबजी से कोई कमाल नहीं दिखा पाए। उन्होंने इस सीरीज के दो मुकाबलों में महज 2 विकेट लिए।
बुमराह-मयंक-अर्शदीप की जगह है पक्की
बता दें कि टीम के पास पहले से ही जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), मयंक यादव (Mayank Yadav), हर्षित राणा (Harshit Rana) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) जैसे तेज गेंदाबाज हैं। इन गेंदबाजों के आगे आवेश को टीम में जगह मिलना मुश्किल हो सकता है। इस कारण ही यह आशंका जताई जा रही है।
ऐसा रहा Avesh Khan का क्रिकेट करियर
27 वर्षीय टीम के तेज गेंजबाज आवेश खान (Avesh Khan) ने अपने क्रिकेट करियर में ज्यादा इंटरनेशन मुकाबले नहीं खेले हैं। आवेश ने इंटरनेशन क्रिकेट में 8 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 5.54 की इकॉनमी से 9 विकेट लिए हैं। इसके बाद अगर आवेश के टी20 मुकाबले की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए साल 2022 में डेब्यू किया था। उन्होंने टी20 में 25 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 9.04 की इकॉनमी से 27 विकेट लिए हैं।
यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल, ईशान-पृथ्वी की वापसी, शुभमन गिल कप्तान