टीम इंडिया के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक ईशान किशन (Ishan Kishan) को मैनेजमेंट के द्वारा लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इसी वजह से ईशान किशन ने डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा लेना शुरू कर दिया है और पहले ही मैच में इन्होंने बेहतरीन शानदार शतकीय पारी खेली है।
ईशान किशन (Ishan Kishan) बूची बाबू टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं और इस टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश के खिलाफ खेलते हुए इन्होंने 107 गेदों में 5 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 114 रनों की पारी खेली है। ईशान किशन की इस पारी को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, अब इन्होंने कई खिलाड़ियों के लिए दरवाजे बंद कर दिए हैं।
Ishan Kishan ने बढ़ाई इन खिलाड़ियों की मुश्किलें
केएल राहुल
जब ईशान किशन (Ishan Kishan) ने शानदार शतकीय पारी खेल क्रिकेट के मैदान में वापसी की उस दौरान सबसे पहले यही खबर आई कि, अब टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के ऊपर खतरे की घंटी लगातार बनी हुई है। केएल राहुल पिछले कुछ समय से विकेटकीपिंग कोटे से टीम इंडिया में अपनी जगह बनाए हुए थे, मगर अब कहा जा रहा है कि, ईशान किशन के आने के बाद सभी समीकरण उलटे होते हुए दिखाई दे रहे हैं।
HUNDRED FOR CAPTAIN ISHAN KISHAN 🫡
What a comeback by Ishan to domestic cricket, leading Jharkhand in the Buchi Babu tournament & he has bossed Madhya Pradesh and smashed a hundred from just 86 balls 📷 pic.twitter.com/PSvmuLFCAG
— Adarsh Tiwari (@Tiwari45Adarsh) August 16, 2024
संजू सैमसन
विकेटेकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के बारे में कहा जा रहा है कि, ईशान किशन (Ishan Kishan) की शतकीय पारी आने के बाद इनके लिए भी टीम इंडिया के दरजवाजे बंद होते हुए दिखाई दे रहे हैं। संजू सैमसन को टीम इंडिया में ईशान किशन की अनुपस्थिति में ही चुना जा रहा था और अब जब ईशान किशन पूरी तरह से फिट हो चुके हैं तो फिर संजू के लिए भी मुसीबतें बढ़ती हुई दिखाई सकती है। संजू सैमसन को ईशान किशन की अनुपस्थिति में ही टी20 वर्ल्डकप जैसे बड़े इवेंट में हिस्सा बनाया गया था और इस टूर्नामेंट में इन्हें किसी भी मैच की प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया गया।
ध्रुव जूरेल
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जूरेल को ईशान किशन (Ishan Kishan) के टीम से बाहर जाने के बाद ही टीम इंडिया में शामिल किया गया था और इन्होंने टेस्ट और टी20 में डेब्यू भी कर लिया है। लेकिन अब ईशान किशन की वापसी के बाद ध्रुव जूरेल को टीम इंडिया में मौका मिल पाना मुश्किल है। कहा जा रहा है कि, अब ऋषभ पंत और ईशान किशन की वापसी के बाद अन्य सभी विकेटकीपर के लिए मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।
इसे भी पढ़ें –इस वजह से 40 दिन तक जय शाह ने नहीं रखा टीम इंडिया का कोई मैच, बहुत दूर की सोच रहे BCCI सचिव