Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया, BCCI ने शेड्यूल का किया आधिकारिक ऐलान

ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड से भिड़ेगी Team India, BCCI ने शेड्यूल का किया आधिकारिक ऐलान

Team India T20 Schedule After Australia Series: भारतीय टीम का शेड्यूल अगले कुछ महीने काफी व्यस्त रहने वाला है। इंग्लैंड दौरे के बाद, टीम इंडिया कुछ समय के लिए ब्रेक पर थी लेकिन फिर एशिया कप 2025 में हिस्सा लेती नजर आई और टूर्नामेंट अपने नाम किया। वहीं मौजूदा समय में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है।

भारत को अगले कुछ महीने में अलग-अलग फॉर्मेट में काफी सारे मैच खेलने हैं लेकिन ज्यादातर फैंस की नजर टी20 मैचों पर है, क्योंकि साल इस प्रारूप का वर्ल्ड कप भी खेला जाना है।

ऑस्ट्रेलिया में T20I सीरीज खेलेगी Team India

ऑस्ट्रेलिया में T20I सीरीज खेलेगी Team India

एशिया कप 2025 में मैचों को टी20 फॉर्मेट में खेला गया, क्योंकि 2026 में टी20 वर्ल्ड कप होना है। अब भारत की अगली टी20 सीरीज ऑस्ट्रेलिया में होगी। टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां व्हाइट बॉल के मुकाबले खेले जाने हैं। इस दौरान 29 अक्टूबर से भारत को 5 मैचों की टी20 सीरीज में कंगारुओं से भिड़ना है।

टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में पहला टी20 मैच कैनबरा में खेलना है। इसके बाद, 31 अक्टूबर को दूसरा मैच मेलबर्न में होगा। वहीं, तीसरा टी20 2 नवंबर को होबार्ट में खेला जाएगा। जबकि चौथा टी20 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट और पांचवां व आखिरी टी20 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया के बाद, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड से भिड़ेगा भारत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद, टीम इंडिया (Team India) को दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की अपने घर पर मेजबानी करनी है। दक्षिण अफ्रीका को भारत दौरे पर 2 टेस्ट 3 वनडे और 5 टी20 मैच मुकाबले खेलने हैं। दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज 9 से 19 दिसंबर के बीच खेली जाएगी।

वहीं न्यूजीलैंड की टीम अगले साल की शुरुआत में भारत आएगी। न्यूजीलैंड को भारत में 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 से 31 जनवरी के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज होगी।

ऐसे में फैंस को अगले कुछ महीनों में टी20 का रोमांच काफी ज्यादा मिलने वाला है। दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से काफी हद तक तय हो जाएगा कि 2026 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Team India) किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरने वाली है। वहीं कौन से खिलाड़ी बाहर होने वाले हैं।

भारत की दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज का कार्यक्रम

मैच तारीख वेन्यू
समय (भारतीय समयानुसार)
पहला टी20 9 दिसंबर कटक शाम 7 बजे
दूसरा टी20 11 दिसंबर न्यू चंडीगढ़ शाम 7 बजे
तीसरा टी20 14 दिसंबर धर्मशाला शाम 7 बजे
चौथा टी20 17 दिसंबर लखनऊ शाम 7 बजे
पांचवां टी20 19 दिसंबर अहमदाबाद शाम 7 बजे

न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज का कार्यक्रम

मैच तारीख वेन्यू
समय (भारतीय समयानुसार)
पहला टी20 21 जनवरी नागपुर शाम 7 बजे
दूसरा टी20 23 जनवरी रायपुर शाम 7 बजे
तीसरा टी20 25 जनवरी गुवाहाटी शाम 7 बजे
चौथा टी20 28 जनवरी विशाखापट्ट्नम शाम 7 बजे
पांचवां टी20 31 जनवरी तिरुवनंतपुरम शाम 7 बजे

सूर्यकुमार यादव की होगी अग्निपरीक्षा

हाल ही में अपनी कप्तानी में एशिया कप 2025 का खिताब जीतने वाले सूर्यकुमार यादव के लिए अगली कुछ टी20 सीरीज काफी अहम होने वाली है। इसकी बड़ी वजह शुभमन गिल का बढ़ता हुआ कद है, जो टेस्ट और वनडे में कप्तान बन चुके हैं। वहीं रिपोर्ट्स हैं कि टी20 में भी गिल को कप्तानी सौंपी जा सकती है। इसी वजह से सूर्यकुमार को आगामी कुछ सीरीज में टीम इंडिया (Team India) को लगातार जिताना होगा। इसके अलावा खुद का बल्लेबाजी फॉर्म भी ठीक करना होगा, जो काफी समय से खराब चल रहा है।

सूर्यकुमार काफी समय से बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। एशिया कप में भी उनका बल्ला शांत रहा और 6 पारियों में 18 की साधारण औसत से सिर्फ 72 रन ही आए। वहीं उनका स्ट्राइक रेट 101.40 का रहा। ऐसे में उनके ऊपर प्रदर्शन का काफी दबाव होगा।

FAQs

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 कब खेला जाएगा?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर को पहला टी20 खेला जाएगा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज कब से शुरू होगी?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज अगले साल 21 जनवरी से शुरू होगी।

यह भी पढ़ें: कभी टैलेंट की ख़ान थे ये 3 भारतीय गेंदबाज, वसीम-वकार से की जा रही थी तुलना, आज Team India से हो चुके गुमनाम

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!