After the Border–Gavaskar Trophy, the names of India's captain and vice-captain will change, after that these 2 players will be seen handling the responsibility

Border–Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) में इस समय भारतीय टीम को लीड की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह संभाल रहे हैं। इस सीरीज में रोहित को कप्तान जबकि बुमराह को उपकप्तान का पद सौंपा गया है।

लेकिन अब खबर आ रही है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) के खत्म होने के साथ ही दोनों का कप्तानी करियर भी खत्म हो जाएगा और आने वाले समय में दो अन्य खिलाड़ी यह जिम्मेदारी निभाएंगे। तो आइए जानते हैं कि आखिर भारत के अगले टेस्ट कप्तान और उपकप्तान कौन दो खिलाड़ी हो सकते हैं।

हो सकती है रोहित-बुमराह की छुट्टी

rohit sharma and jasprit bumrah

दरअसल, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) से पहले अपने घर पर न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के हाथों 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी दूसरे टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है।

इस हार की वजह से दोनों के कप्तान पद से हटाए जाने की खबर सामने आ रही है। खबरों की मानें तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) के बाद ऋषभ पंत और शुभमन गिल टीम इंडिया को लीड कर सकते हैं।

पंत और गिल को मिल सकती है कप्तानी

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) के समाप्ति के बाद टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी ऋषभ पंत और शुभमन गिल संभाल सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार पंत को कप्तान जबकि गिल को उपकप्तान का पद सौंपा जा सकता है। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन ऐसा हो सकता है। मालूम हो की इस सीरीज के बाद भारत के इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज खेलनी है।

इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज खेलेगी टीम इंडिया

बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) के बाद भारत को अपनी अगली टेस्ट सीरीज जून के महीने में खेलनी है, जोकि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ खेली जाएगी। यह सीरीज इंग्लैंड में होगी। ऐसे में देखना होगा कि इस सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी कौन संभालेगा।

नोट – अभी तक रोहित-बुमराह के कप्तान पद से हटाए जाने की बात नहीं कही गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के बाद ऐसा हो सकता है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 के लिए मुंबई इंडियंस के कप्तान-उपकप्तान के नाम आए सामने! हार्दिक के साथ ये खिलाड़ी संभालेगा जिम्मेदारी