After the Border–Gavaskar Trophy, these 2 legendary players will announce their retirement forever, both took a lot of wickets for their countries

Border–Gavaskar Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत की ओर से कई युवा खिलाड़ी खेलते दिखाई दे रहे हैं। इस मैच में अभी तक भारतीय टीम काफी आगे दिख रही है, जिससे सभी फैंस काफी खुश है।

लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है और उस खबर के अनुसार टीम इंडिया के दो स्टार खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) के खत्म होने के साथ ही अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर को खत्म कर लेंगे। यानी यह सीरीज उनके क्रिकेट करियर की आखिरी सीरीज होने जा रही है। तो आइए जानते है कि आखिर वह दो खिलाड़ी कौन हैं, जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) के बाद संन्यास का ऐलान कर सकता है।

संन्यास ले सकते हैं ये दो खिलाड़ी

ravindra jadeja and r ashwin

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) के समाप्ति के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी आर अश्विन (R Ashwin) और रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) संन्यास का ऐलान कर देंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों खिलाड़ियों को टीम मैनेजमेन्ट दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनाने वाली है, जिस वजह से वह संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

जडेजा और अश्विन को नहीं मिल सकेगा मौका

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर अक्सर तेज गेंदबाज ही सबसे ज्यादा कारगार साबित होते हैं। इस वजह से टीम मैनेजमेन्ट ने प्लेइंग 11 में 4 तेज गेंदबाजों को खिलाने का फैसला किया है। कप्तान जसप्रीत बुमराह ने वाशिंगटन सुन्दर को स्पिन बोलिंग ऑल राउंडर के तौर पर टीम में शामिल किया है और रिपोर्ट्स की मानें तो बाकि के मैचों में भी केवल सुन्दर को ही मौका मिलेगा।

ऐसे में काफी आसार हैं कि दोनों खिलाड़ी वाकई संन्यास का ऐलान कर दें। चूंकि दोंनो की उम्र भी काफी अधिक हो गई है। हालांकि जब तक वह दोनों आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कह देते कुछ नहीं कहा जा सकता।

3 जनवरी से खेला जाएगा आखिरी मैच

मालूम हो कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) का आखिरी मैच 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। ऐसे में देखना होगा कि इस सीरीज की समाप्ति के बाद क्या होगा। बताते चलें कि जडेजा के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 593 विकेट दर्ज है। जबकि अश्विन ने 764 विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर के बाद संन्यास का ऐलान करेगा ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, फिर कभी नहीं पहनेगा कंगारू देश की जर्सी