Champions Trophy

चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया अब अपने अगले पड़ाव की ओर निकल गई है. टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के बाद लगातार कई जगहों का तौर करने वाली है. टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कई बड़े मुकाबले खेलने हैं. इन मुकाबलों में टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 शामिल है.

टीम इन मुकाबलों के लिए अभी से जुट गई है. इस पूरे साल टीम इंडिया को लाई बड़ी टीमों से घरेलू वा बाहर जाकर खेलना है. टीम इंडिया हर महीना किसी न किसी टीम के साथ आपको मुकाबला खेलते हुए दिखने वाली है. आइए जानते हैं कि आखिर चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया कब, कहा और किस्से खेलेगी मुकाबला.

इंग्लैंड से होगा टेस्ट

Champions Trophy

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद टीम इंडिया को सबसे पहले जून और अगस्त के महीने में इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मुकाबले खेलने हैं. ये सभी मुकाबले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के लिए होंगे. भारतीय टीम इस मुकाबले को खेलने के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी. वहीं अगस्त में इस सीरीज के खत्म होने के बाद भारतीय टीम को बांग्लादेश का दौरा करना है. अगस्त में टीम इंडिया बांग्लादेश में 3 एकदिवसीय और 3 टी20 मुकाबले खेलने वाली है. इसके लिए टीम इंडिया बांग्लादेश जाएगी ये मुकाबला वहीं खेल जाएगा.

लगातार होंगे भारत के कई मुकाबले

वहीं इसके बाद अक्टूबर के महीने में टीम इंडिया को वेस्ट इंडीज़ के साथ दो टेस्ट मुकाबले खेलने हैं. ये टेस्ट मुकाबले भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होंगे. वहीं अब बात अक्टूबर और नवंबर की कर लेते हैं, इस महीने में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से 3 एकदिवसीय और 5 टी20 मुकाबले खेलने हैं. इन मुकाबलों के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी.

इसके बाद नवंबर और दिसंबर के महीने में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला खेलेगी. इसमें 2 टेस्ट मुकाबले, 3 एकदिवसीय, और 5 टी20 मुकाबले शामिल है. दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत का दौरा करेगी.तो अपने कुर्सी के पेटी को बांध लीजिये और टीम इंडिया के इस दौरे का आनंद लेने के लिए हो जाइये तैयार.

ये भी पढ़ें: भारत-न्यूजीलैंड के बीच अगर फाइनल मुकाबले में हुई झमाझम बारिश, नहीं फेंकी गई एक भी गेंद, तो इस टीम को दे दी जाएगी ट्रॉफी