Champions Trophy

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) अपने आखिरी पड़ाव पर है। इसके बाद भारतीय टीम को ट्रांजिशन पीरियड का सामना करना पड़ेगा। जहां भारतीय टीम में युवाओं को मौका दिया जाएगा वहीं टीम के सीनियर प्लेयर को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। जिस कारण टीम के ये 3 स्टार खिलाड़ी टूर्नामेंट के बाद भारत के लिए खेलते हुए नजर नहीं आ सकते हैं। इन्हें हमेशा के लिए टीम से बाहर किया जा सकता  है।

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम से बाहर होंगे ये 3 खिलाड़ी

रोहित शर्मा

Rohit Sharma

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस ट्रांजिशन फेज का शिकार हो सकते हैं। उन्हें लेकर पहले से ही खबर आ रही है कि वह टूर्नामेंट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। ताकि टीम में युवा प्रतिभाओं को मौका मिल सके।

मैनेजमेंट चयनकर्ता और कोच की निगाहें खास तौर पर सीनियर प्लेयर पर टिकी हैं क्योंकि उनके प्रदर्शन के आधार पर ही उनके करियर पर चर्चा होगी। रोहित के वनडे क्रिकेट की बात की जाए तो उन्होंने 272 वनडे मैच में 48.64  की औसत से 11092 रन बनाए हैं।

मोहम्मद शमी

वहीं इस ट्रांजिशन फेज का अगला शिकार तेज गेदबाज मोहम्मद शमी हो सकते हैं। शमी भी टीम के सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं। साथ ही शमी लंबे वक्त बाद इंजरी से रिकवर करके भी आए हैं लेकिन इसके बाद बोर्ड की उनकी फिटनेस पर नजर है। साथ ही मैनेजमेंट अब टीम में युवाओ को भी मौका देना चाहेगी।

इतना ही नहीं टीम मे अब अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाज आ रहे हैं जिन्हें शमी की रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा सकता है। अगर वनडे क्रिकेट में शमी के रिकॉर्ड की बात की जाए तो उन्होंने 107 मैच में 205 विकेट चटकाए हैं।

रविंद्र जडेजा

इस लिस्ट में अगला नाम रविंद्र जडेजा का है। जडेजा भारत के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं उनका भी इस टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया में बने रहने पर संशय बना हुआ है। टीम जिस ट्राइंजिशन फेज से गुजरेगी उसका शिकार रविंद्र जडेजा भी होंगे। अब टीम में काफी युवा ऑलराउंडर आ रहे हैं। जोकि अच्छा भी कर रहे हैं तो मैनेजमेंट उन्हें टीम में धीरे-धीरे जगह देगी।

पहले ही कुछ युवा ऑलराउंडर ने टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस कारण उम्मीद ये भी ये भी जताई जा रही है कि जडेजा टूर्नामेंट के बाद अपने संन्यास का ऐलान कर दें। जडेजा ने अपने करियर में 203 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 2797 रन और 230 विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें: भारत-न्यूजीलैंड के बीच अगर फाइनल मुकाबले में हुई झमाझम बारिश, नहीं फेंकी गई एक भी गेंद, तो इस टीम को दे दी जाएगी ट्रॉफी