Champions Trophy

Champions Trophy: चैपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में भारत ने जीत के साथ आगाज किया है। भारत ने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर मैच को बड़ी ही आसानी से अपने नाम किया। लेकिन रिपोर्ट है कि टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम में कई बड़े और महत्वपूर्ण बदलाव हो सकते हैं।

दरअसल सूत्रों के हवाले से खबर है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया के कप्तान में बदलाव हो सकता है। कप्तान रोहित शर्मा इस युवा खिलाड़ी को अपनी गद्दी पर बिठा सकते हैं।

Champions Trophy के बाद रोहित ले सकते हैं संन्यास

Rohit Sharma

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में भारत ने काफी मजबूती के साथ शुरुआत की है। भारत एक बार फिर से चैंपियन बनने के लिए पूरी तरह से तैयार है। लेकिन टूर्नामेंट के बाद टीम को एक बड़े झटके का सामना करना पड़ सकता है।

दरअसल रिपोर्ट है कि इस टूर्नामेंट के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वनेड फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे। लेकिन रोहित जाने से पहले टीम की कमान अपने फेवरेट खिलाड़ी को सौंप सकते हैं। जिसमें मैनेजमेंट भी उनका साथ देगी।

रोहित का पदभार संभालेंगे गिल!

बता दें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के जाने के बाद रोहित के पद की जिम्मेदारी शुभमन गिल (Shubman Gill) संभाल सकते हैं। गिल को पहले से ही कप्तानी के लिए तैयार किया जा रहा है।

जिस कारण रोहित की कप्तानी में गिल को इस टूर्नामेंट के लिए टीम का उपकप्तान बनाया गया है। मैनेजमेंट रोहित के बाद गिल को ही टीम का अगला कप्तान देखती है।

बांग्लादेश मैच के हीरो रहे Gill

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में शुभमन गिल ने अपने बल्ले का जलवा एक बार से दिखाया। गिल के आक्रामक अंदाज ने सबको अपनी बल्लेबाजी का दिवाना बना दिया था। उन्होंने मैच में 101 रनों की शतकी पारी खेली।

IND vs BAN मैच में एक छोर से विकेट लगातार गिर रहे थे लेकिन गिल ने एक छोर से टिके रहकर टीम को जीत की राग पर आगे बढ़ाया। टीम को अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है, जिसमें गिल से एक बार फिर से इसी प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

यह भी पढ़ें: WTC 2025-27 के लिए अगरकर ने शॉटलिस्ट किए 20 खिलाड़ी, रोहित-विराट बाहर, तो ट्रंप कार्ड प्लेयर कप्तान