Champions Trophy

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के अब उल्टे दिन शुरु हो गए हैं। केवल कुछ समय पश्चात ही इस टूर्नामेंट में शिरकत होने वाली सभी टीमें मेजबान देश पाकिस्तान पहुंच जाएंगी। भारत भी इंग्लैंड सीरीज के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई पहुंच जाएगी। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के शुरु होने से पहले खबर आ रही है कि इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली तो नहीं बल्कि भारत के दो स्टार खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

Champions Trophy के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं ये खिलाड़ी

मोहम्मद शमी

Mohammad Shami

भारत के 34 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को साल 2023 के बाद अब जाकर आईसीसी टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिला है। शमी चोटिल के कारण लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे। लेकिन अब वह फिट होकर टीम में वापसी कर चुके हैं। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इस टूर्नामेंट के बाद मोहम्मद शमी अपने इंटरनेशनल क्रिकेट पर विराम लगा सकते हैं।

बता दें 2023 वर्ल्ड कप के बाद से शमी की फिटनेस को लगातार सवाल उठ रहे हैं। इस फिटनेस के बाद शमी का टीम में आगे तक खेल पाना मुश्किल है जिस कारण वह इस टूर्नामेंट के बाद उम्मीदतन संन्यास ले सकते हैं। बता दें शमी को वर्ल्ड कप  2023 के फाइनल के बाद अब जाकर इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में खेलने का मौका मिल रहा है। शमी ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 452 विकेट लिए हैं।

रविंद्र जडेजा

भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 36 साल के रविंद्र जडेजा का आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस टूर्नामेंट के बाद जडेजा का क्रिकेट सफर समाप्त हो जाएंगे।

इससे पहले उन्होंने पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टी20 से संन्यास का ऐलान कर दिया था। जडेजा ने भारत के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं, साथ ही टीम को जीत भी दिलाई है। उन्होंने अपने इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट करियर में कुल 198 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 32.56 की औसत से 2768 बन बनाए वहीं 223 विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड ODI सीरीज से बाहर हुए केएल राहुल! अब नहीं खेलेंगे मैच, ये विस्फोटक बल्लेबाज करेगा रिप्लेस