Champions Trophy

Champions Trophy2025 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को बुरी तरह से रौंद दिया. इस मुक़ाबले में भारतीय टीम ने अपना पूरा ज़ोर लगाते हुए 6 विकेट से मुक़ाबले को अपने नाम कर लिया. भारत और पाकिस्तान के बीच का मुक़ाबला बेहद दिलचस्प होता है. फैंस को भी इस मुक़ाबले का बेहद बेसब्री से इंतज़ार रहता है. लेकिन अब शायद भारत और पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के मुक़ाबले में भिड़ती हुई नज़र नहीं आएगी.

दरअसल भारत से हार के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफइनल में पहुँचने की पाकिस्तान की उम्मीद ख़त्म हो गयी है. ऐसे में अब चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के मुक़ाबले तो नहीं देखने को मिलेंगे. आइये आपको बताते है की आखिर अब कब भिड़ेगी भारत और पाकिस्तान की टीम.

एशिया कप में भिड़ेगी भारत-पाक

ind vs pak

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान को करारी शिकस्त देने के बाद भारतीय टीम लगभग चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफइनल में पहुँच चुकी है. वहीं हार के बाद पाकिस्तान के रस्ते लगभग बंद हो गए हैं. पाकिस्तान को अब महज़ चमत्कार ही सेमीफइनल में पहुंचा सकता है. वहीं ऐसे में अब भारत और पाकिस्तान के बीच कोई मुकबला देखने को नहीं मिलने वाला है. लेकिन दोनों ही टीमें फिर से इसी साल भिड़ने वाली है. इस साल भारत में होने वाले एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान आपस में भिड़ते हुए नज़र आएंगे. बता दें ये मुक़ाबला अक्टूबर के महीने में भारत में खेला जायेगा.

टी20 फॉर्मेट में होगा मुक़ाबला

गौरतलब हो की इस साल एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जायेगा. ताकि टीम आने वाले टी20 विश्वकप 2026 के लिए तैयारी कर सके. ऐसे में इसी मुक़ाबले में भारत और पाकिस्तान की टीम आपस में भिड़ेगी. वहीं अगर हम एशिया कप टी20 के मुक़ाबले में भारत और पाकिस्तान के आपस में भिड़त की बात करे तो अबतक एशिया कप टी20 में दोनों टीमें 3 बार भीड़ चुकी है, जिसमें भारत के खाते में 2 जीत है तो वहीं पाकिस्तान के खाते में 1 जीत.

भारत का पलड़ा भारी

वहीं अगर पुरे एशिया कप की बात करे तब भी भारत का आंकड़ा ज़्यादा अच्छा रहा है. दोनों टीमें एशिया कप में 16 बार भीड़ चुकी हैं, जिसमें भारत के खाते में 9 और पाकिस्तान के कहते में 6 जीत रही है. वहीं एक मुक़ाबला बेनतीजा रहा था. इसमें भी भारत का पलड़ा भारी रहा है. वहीं अब दोनों टीमें इसी मुक़ाबले में आपस में भिड़ने वालीं हैं.

ये भी पढ़ें : भारत छोड़ अमेरिका से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए भी फ्लॉप हो रहे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, अब संन्यास ही बचा है आखिरी रास्ता