After the Champions Trophy, the names of India's ODI captain and vice-captain have come out, after this these 2 players will take over the responsibility

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है और इसमें कप्तान की जिम्मेदारी रोहित शर्मा संभालते दिखाई देने वाले हैं। वहीं इस टूर्नामेंट में उपकप्तान का पद शुभमन गिल को मिलने जा रहा है। लेकिन इस टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद भारत के कप्तान और उपकप्तान पद की जिम्मेदारी दो अन्य खिलाड़ी संभालते दिखाई दे सकते हैं।

तो आइए जानते हैं कि आखिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बाद भारत को लीड करने की जिम्मेदारी किसे मिल सकती है।

बदल सकते हैं भारत के कप्तान-उपकप्तान

Team India

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारतीय टीम को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और शुभमन गिल संभालते दिखाई देने वाले हैं। लेकिन 9 मार्च को इस टूर्नामेंट के ख़त्म होने के साथ ही वह दोनों इस पद से हटाए जा सकते हैं।

दरअसल, रोहित की उम्र 37 साल हो गई है और वह बीते कुछ समय से लगातार फ्लॉप हो रहे हैं, जिसके चलते 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास ले सकते हैं। वहीं शुभमन गिल को उपकप्तान बनाने के वजह से बीसीसीआई को काफी हेट मिल रहा है। इसके चलते उन्हें भी इस पद से हटाया जा सकता है।

यह दो खिलाड़ी संभाल सकते हैं जिम्मेदारी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बाद भारतीय टीम को लीड करने की जिम्मेदारी जो खिलाड़ी संभाल सकते हैं उनमें कई खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। लेकिन हमारी जानकारी के अनुसार कप्तान का पद श्रेयस अय्यर को मिल सकता है। वहीं उपकप्तान का पद अक्षर पटेल संभाल सकते हैं। चूंकि इस समय वह टी20 टीम के उपकप्तान बनाए गए हैं।

बांग्लादेश सीरीज में संभाल सकते हैं जिम्मेदारी

मालूम हो कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को अगली वनडे सीरीज बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ खेलनी है। भारतीय टीम को इस साल अगस्त के महीने में बांग्लादेश टीम के साथ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। हालांकि ऐसा होगा या नहीं यह देखने वाली बात होगी। मगर अय्यर और अक्षर का जैसा हालिया प्रदर्शन रहा है उसके अनुसार उन्हें मौका मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: ये हैं वो भारतीय खिलाड़ी, जिसे कप्तान रोहित शर्मा के नापसंद करने की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं मिली जगह