Champions Trophy

Champions Trophy: भारतीय टीम अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बहुत जल्द दुबई के लिए रवाना हो सकती है। इस टूर्नामेंट के लिए टीम में अब हचलच चल रही है। हालांकि इसी बीच खबर आ रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम के वनडे कप्तान में बदलाव हो सकता है। जिसके लिए 4 खिलाड़ियों का नाम रेस में सबसे आगे चल रहा है। लेकिन कोच गंभीर और बीसीसीआई की पसंद ये खिलाड़ी है। अगर नंबर 2 का खिलाड़ी टीम इंडिया का वनडे कप्तान बनाता है तो टीम को आने वाले समय में चैंपियन बनने से कोई नहीं रोक सकता है।

Champions Trophy के बाद भारत के वनडे कप्तान के दावेदार खिलाड़ी

बता दें टीम इंडिया को लेकर खबरें आ रहीं हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम के वनडे कप्तान में बदलाव हो सकता है। जिसके लिए टीम के 4 स्टार खिलाड़ी का नाम रेस में है। उम्मीद जताई जा रही है कि इन्हीं 4 खिलाड़ियों में से ही कोई एक खिलाड़ी टीम का कप्तान होगा। खबरों की मानें तो कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं जिस कारण मैनेजमेंट पहले से ही कप्तान की तलाश कर रही है।

शुभमन गिल

Shubman Gill

भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को आने वाले समय का कप्तान देखा जा रहा है। जिस कारण उन्हें श्रीलंका सीरीज में टीम का सफेद गेंद का कप्तान भी बनाया गया था। इस कप्तानी की रेस में सबसे आगे गिल का नाम चल रहा है।

बता दें बीसीसीआई ने मैनेजमेंट ने पहले भी गिल को भी टीम का कप्तान बनाया है साथ ही उन्हें लिडरशिप टीम का हिस्सा बनाया था ताकि वह सीनियर प्लेयर की निगरानी में चीजों को अच्छे से समझ और सीख सकें। गिल को टी20 फॉर्मेट में टीम का कप्तान बनाया गया था।

जसप्रीत बुमराह

कप्तानी की रेस का अगला नाम टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं। बुमराह कोच गौतम गंभीर और बीसीसीआई की पहली पसंद भी है। बुमराह अकेले ही टीम को कोई मैच जीताने की ताकत रखते हैं।

साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में जिस तरह प्रदर्शन का प्रदर्शन किया है, उसके बाद से बीसीसीआई बुमराह के नाम पर चर्चा कर रही है। बुमराह ने जिस तरह से पर्थ में टीम की वापसी कराई थी वह तारिफ के काबिल था। बुमराह ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट में टीम की कप्तानी की है।

ऋषभ पंत

अब कप्तानी की रेस में अगला नाम विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने एक्सिडेंट के बाद पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप से मैदान पर वापसी की है। उसमें वह काफी शानदार अंदाज में नजर आए थे। बता दें पंत इससे पहले टीम के उपकप्तान रह चुके हैं।

टीम के सीनियर प्लेयर रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद पंत ही टीम में सीनियर हैं। अगर अनुभव के हिसाब से कप्तान का चयन होता है तो पंत को ही कप्तान बनाया जा सकता है।

केएल राहुल

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भी कप्तानी के प्रबल दावेदारों में से एक हैं। उन्होंने इससे पहले भी टीम के लिए कप्तानी है। राहुल ने वनडे फॉर्मट में 12 मैचों में टीम की अगुवाई की है जिसमें उन्होंने 8 मैचों में सफलता मिली है तो वहीं केवल 4 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। बीसीसीआई केएल राहुल को अनुभव के आधार पर टीम का कप्तान बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 3 वनडे खेलने भारत के पड़ोसी मुल्क जाएंगे रोहित-कोहली, इन 15 खिलाड़ियों को सुनहरा मौका, स्क्वॉड में सचिन-द्रविड़ के बेटे को भी मौका