Team India: रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में काफी दमदार प्रदर्शन कर रही है। इंडियन टीम ने इस टूर्नामेंट में बिना एक भी मुकाबला हारे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। भारतीय टीम 9 मार्च को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेलते दिखाई देगी।
लेकिन यह फाइनल मैच सिर्फ इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच नहीं होगा। बल्कि एक स्टार भारतीय खिलाड़ी के करियर का भी आखिरी मैच हो सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह भारतीय खिलाड़ी कौन है, जो इस टूर्नामेंट के बाद शायद ही कभी ब्लू जर्सी में दिखाई देगा।
इस खिलाड़ी के करियर पर लग सकता है विराम
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल के बाद टीम इंडिया (Team India) के जिस खिलाड़ी के करियर पर फुल स्टॉप लग सकता है। वह कोई और नहीं बल्कि मोहम्मद शमी हैं। मालूम हो कि शमी की उम्र वैसे तो अभी सिर्फ 34 साल है। लेकिन इंजरी के बाद से वह पहले के शमी नहीं रहे हैं, जिस वजह से उन्हें टीम से ड्राप किया जा सकता है। 2023 वर्ल्ड कप इंजरी के बाद से ही शमी पुरानी लय में दिखाई नहीं दे रहे हैं, जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर होना पड़ सकता है। हालांकि वह टेस्ट टीम का हिस्सा बने रह सकते हैं।
युवाओं को मिल सकता है मौका
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद टीम इंडिया (Team India) को अगला आईसीसी 50 ओवर टूर्नामेंट साल 2027 में खेलना है। साल 2027 में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप खेलना है और उस वर्ल्ड कप तक शमी का खेलते रह पाना मुश्किल है। इस वजह से वह टीम से बाहर किए जा सकते हैं और युवाओं को मौका मिल सकता है। हालांकि सिर्फ शमी ही नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा, रविंद्र जड़ेजा भी टीम से बाहर हो सकते हैं।
कुछ ऐसा है शमी का करियर
34 वर्षीय मोहम्मद शमी ने अब तक भारत के लिए कुल 196 मैच खेले हैं, जिसकी 253 पारियों में उन्होंने 461 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 57 रन देकर 7 विकेट रहा है। शमी के नाम टेस्ट में 229, वनडे में 205 और टी20 में 27 विकेट दर्ज हैं।