Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में भारत चैंपियन बनने से बस एक कदम दूर है। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइलन में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने काफी शानदार प्रदर्शन किया।
विराट कोहली (Virat Kohli), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), केएल राहुल (KL Rahul) सभी बल्लेबाजों ने भारत को इस जीत तक पहुंचाने में अपना योगदान दिया। लेकिन टूर्नामेंट के बाद इस खिलाड़ी को टीम में दोबारा खेलने का मौका शायद ही मिले। साथ ही टूर्नामेंट के बाद टीम में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है।
Champions Trophy के बाद Rahul का टीम में बने रहना मुश्किल
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। लेकिन इसके बावजूद टूर्नामेंट के बाद टीम में काफी बदलाव दो सकता है। दरअसल इस टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया ट्रांजिशन के दौर से गुजरेगी।
जिसमें सीनियर प्लेयर को बाहर कर युवा खिलाड़यों को टीम में मौका दिया जाएगा। जिस कारण केएल राहुल (KL Rahul) को भी टीम से बाहर किया जा सकता है। सभी सीनियर खिलाड़ियों को अपना हर मैच बेहद सावधानी के साथ खेलना होगा। उनका एक भी मैच या सीरीज खराब गई तो उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है। इस कारण आने वाले समय में केएल राहुल (KL Rahul) टीम इंडिया से बाहर हो सकते हैं।
पुजारा-रहाणे नहीं हैं टीम का हिस्सा
बता दें वर्तमान में सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे पिछले कुछ समय से टीम का हिस्सा नहीं हैं। वह टीम में इस ट्रांजिशनल फेज का शिकार हुए थे।
जब युवाओं को टीम में मौका दिया जाने लगा तो धीरे-धीरे टीम से सीनियर खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया था। अब वह केवल घरेलू टूर्नामेंट ही खेलते नजर आते हैं। दोनों खिलाड़ी आखिरी बार 2023 में खेलते नजर आए थे।
SA vs NZ किसे मिलेगी फाइनल की टिकट?
भारत ने सेमीफाइल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं आज टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।
इस मैच में जो भी टीम मुकाबला जीतता है वह फाइनल में भारत के साथ भिड़ेगा। फैंस और दिग्गजों की निगाहें आज के मैच पर टिकी है। बता दें फाइनल मैच 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: अपनी आँखों पर पट्टी बांधकर बैठे हैं अगरकर, घरेलू में सचिन-कोहली से भी बना डाले ज्यादा रन, फिर भी नहीं दे रहे मौका