क्रिकेट वर्ल्ड में अभी 19 फरवरी से खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की चर्चा चल रही है। क्योंकि, चैंपियंस ट्रॉफी करीब 8 साल बाद खेला जा रहा है। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने में अभी 1 महीने से ज्यादा का समय बचा हुआ है। जिसके चलते कई टीमें इस बीच सीरीज खेलती हुई नजर आएंगी।
चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है और इस टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान को अपने घर पर वेस्टइंडीज के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बड़ा फैसला लिया है और पाकिस्तान टीम के लिए अब एक नया स्पिन हेड कोच नियुक्त किया है।
टेस्ट सीरीज से पहले बोर्ड का बड़ा फैसला
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 17 जनवरी से खेली जानी है। लेकिन सीरीज शुरू होने से ठीक 2 दिन पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व स्पिनर गेंदबाज अब्दुर रहमान (Abdur Rehman) को टीम का स्पिन हेड कोच नियुक्त किया है।
अब्दुर रहमान को 44 साल की उम्र में यह बड़ी जिम्मेदारी मिली है। हालांकि, अब्दुर रहमान को केवल 22 टेस्ट मैच खेलने का अनुभव है। लेकिन उन्होंने फर्स्ट क्लॉस में 184 मुकाबले खेले हैं। जिसके चलते रहमान को यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
🚨 PCB has appointed Abdur Rehman as the spin bowling coach of the Pakistan team. (Geo News) pic.twitter.com/PvKh4BpvSb
— 𝙎𝙝𝙚𝙧𝙞 (@CallMeSheri1) January 14, 2025
साउथ अफ्रीका से मिली थी हार
अभी हाल ही में पाकिस्तान टीम टेस्ट सीरीज खेलने साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई थी। जहां दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में पाकिस्तान को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा है। जबकि पाकिस्तान टीम को अपने घर पर इससे पहले बांग्लादेश से टेस्ट सीरीज में करारी हार मिली थी।
जिसके चलते अब बोर्ड ने कुछ बड़े फैसले लिए हैं। पाकिस्तान टीम अबतक एक बार भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाई है। लेकिन अब देखने वाली बात होगी कि, क्या अब्दुर रहमान की कोचिंग में पाकिस्तान टीम कुछ कमाल कर पाती है या नहीं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाक टीम का स्क्वाड
शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, काशिफ अली, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/बल्लेबाज), नोमान अली, रोहेल नज़ीर (विकेटकीपर/बल्लेबाज), साजिद खान, और सलमान अली आगा।