Ajit Agarkar: भारतीय क्रिकेट टीम के श्रीलंका दौरे पर शुरुआती दो वनडे मैचों में एक भी जीत हासिल नहीं कर पाने के बाद टीम इंडिया के सेलेक्शन कमेटी, मैनेजमेंट पर कई सारे सवाल खड़े हो रहे हैं। बीसीसीआई (BCCI) के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar), हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के फैसलों पर भी टीम इंडिया (Team India) के फैंस सवाल खड़े कर रहे हैं।
तीसरे वनडे में Ajit Agarkar इन खिलाड़ियों को दे सकते हैं मौका
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर भी भारतीय क्रिकेट टीम के साथ श्रीलंका दौरे पर गए हैं और टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के साथ वें भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर करीब से नजर रख रहे हैं। ऐसे में अजीत अगरकर तीसरे वनडे मैच में पनद्रह सदस्यीय टीम में से कई नये खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं, जिन्हें अभी तक एक भी मैच खेलने को नहीं मिला है। अगर ऐसा होता है, तो चार खिलाड़ियों को तीसरे वनडे टीम से बाहर होना पड़ सकता है।
टीम के लिए मुसीबत बनने वाले KL Rahul समेत तीन खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर
तीन मैचों की सीरीज में श्रीलंका जैसी कमजोर टीम के सामने सीरीज हारने के मुहाने पर खड़ी टीम इंडिया इस समय चार खिलाड़ियों की वजह से परेशान हैं और इस लिस्ट में केएल राहुल, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल शामिल हैं। ऐसे में तीसरे मैच में कप्तान रोहित शर्मा इन चारों खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर सकते हैं। इसके साथ ही टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी चिंता की बात विराट कोहली का फॉर्म में नहीं होना है। रोहित शर्मा के साथ अगर कोहली भी फॉर्म वापस पाते हैं, तो टीम इंडिया की सारी मुश्किलें दूर हो सकती हैं।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज औऱ आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत टीम इंडिया के लिए तीसरे वनडे मैच में खेलते हुए दिख सकते हैं और पंत के आते ही केएल राहुल का टीम से पत्ता कटना तय है। इसके साथ ही टीम में खलील अहमद, हर्षित राणा और रियान पराग को मौका मिल सकता है। रियान पराग को मौका मिलते ही शिवम दुबे का पत्ता कटना तय है।
यह भी पढ़ें: श्रीलंका ODI सीरीज खेलने वाले 5 खिलाड़ी बाहर, तो नए उपकप्तान का ऐलान, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का चयन!