Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) इस वक्त अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रही है और इस सीरीज में भारतीय टीम 0-2 से पिछड़ चुकी है। सीरीज में मिली शर्मनाक हार के बाद भारतीय समर्थक बेहद ही नाराज नजर आ रहे हैं और वह टीम के कई खिलाड़ियों से संन्यास की भी मांग कर रहे हैं।

इस सीरीज में मिली हार के बाद अब टीम इंडिया (Team India) का सफर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 के लिए कठिन नजर आ रहा है। अब भारतीय टीम उस मुकाम पर पहुंच चुकी है जहां उसे अपने सभी मैच तो जीतने ही हैं इसके अलावा अन्य टीमों के ऊपर भी नजरे बनाई रखनी पड़ेगी।

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला होगा Team India के लिए अहम

अगर भारत को खेलना हैं WTC फाइनल, तो ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि इन 3 टीमों के हारने की करनी हैं दुआ 1

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचो में मिली हार के बाद अब भारतीय टीम इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े मैदान में खेलेगी। टीम इंडिया (Team India) के लिए यह मुकाबला बेहद ही खास होने वाला है क्योंकि अगर इस मुकाबले में हार मिल गई तो फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 के साथ-साथ ही भारतीय क्रिकेट की साख के ऊपर भी सवाल खड़े किए जाएंगे।

इस समीकरण से Team India कर सकती है क्वालिफ़ाई

टीम इंडिया (Team India) को अभी 6 टेस्ट मैच खेलने हैं और अगर भारतीय टीम इन 6 टेस्ट मैचो में से 4 मैचों में जीत हासिल करती है तो फिर भारतीय टीम आसानी के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। लेकिन इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि, पांच टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेलने हैं और कंगारू टीम हमेशा से ही भारतीय टीम को अपनी सरजमीं पर कड़ी टक्कर देती है। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबले में जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया ही दौरे पर कम से कम तीन मैच जीतने होंगे।

इन 3 टीमों के हारने की माँगनी होगी दुआ

इस समय भारतीय टीम को सबसे ज्यादा डर तीन 3 टीमों से है और ये टीम भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए रास्ता बनाते हुए दिखाई दे रही हैं। दक्षिण अफ्रीका टीम को जहां आगामी 5 मैचो में से चार में जीत जरूरी है तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम अगर चार में से चार मैच जीत जाती है तो फिर वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। जबकि श्रीलंका को चार में से तीन मुकाबले में ही जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टिकट मिल सकती है।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,6…. इंग्लैंड में रॉयल लंदन ODI कप खेलने पहुंचे पृथ्वी शॉ ने मचाई तबाही, भारत का नाम रौशन करते हुए खेली 244 रन की पारी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...