Shan Masood

Shan Masood: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद (Shan Msood) की अगुवाई में पाक टीम इन दिनों बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। सीरीज के पहले टेस्ट मैच में पाक की टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, दूसरे टेस्ट मैच में पाक टीम हार के मुहाने पर खड़ी है। ऐसे में कप्तान शान मसूद (Shan Masood) के कप्तानी की जमकर आलोचना हो रही है।

Shan Masood से छीनी जा सकती है कप्तानी

Shan Masood

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान शान मसूद को बांग्लादेश जैसी कमजोर टेस्ट टीम के खिलाफ हार का सामना करना पर जमकर उनकी कप्तानी की आलोचना की जा रही है। इसके साथ ही पहले टेस्ट मैच में कोच जेसन गिलेस्पी से बहस के बाद फैंस और अधिकारी उनसे काफी नाराज हैं क्योंकि इस दौरान बाबर आजम को लेकर बोला था, जिसके फैंस काफी नाराज हो गए थे। वहीं, पाक टीम दूसरे टेस्ट मैच में भी हार के मुहाने पर खड़ी है, जिससे शान मसूद से टेस्ट टीम की कप्तानी छीनी जा सकती है।

Babar Azam या Rizwan Ahmed को कप्तानी मिलनी मुश्किल

अगर शान मसूद की कप्तानी जाती है, तो किसी खिलाड़ी को कप्तानी मिलेगी इस पर अभी से कयास लगने लगे हैं। बाबर आजम की बात की जाए तो वें इस समय खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। इसके साथ ही वनडे और टी20 टीम की कप्तानी संभालते हैं। ऐसे में उनका कप्तान बनना काफी मुश्किल है। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान अहमद की बात की जाए तो वें विकेटकीपिंग भी करते हैं और इसके साथ ही वें तीनों फॉर्मेट में टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में उन्हें कप्तानी से दूर रखा जा सकता है।

Saud Shakeel को मिल  सकती है टेस्ट कप्तान की जिम्मेदारी

पाक टीम के युवा बल्लेबाज सउद शकील को पाक टेस्ट क्रिकेट टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है। क्योंकि वें अभी काफी युवा हैं और लंबे समय तक पाक टीम का भार अपने कंधे पर उठाकर चल सकते हैं। इसके साथ ही पाक टीम के लिए भविष्य में बड़े खिलाड़ी के रूप में उभर सकते हैं। सउद शकील एक बेहतर खिलाड़ी हैं और सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों के साथ मिलकर टीम के लिए बेहतर काम कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश सीरीज से पहले फैंस के लिए बुरी खबर, गंभीर बीमारी से पीड़ित है 34 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी, जल्द होगा संन्यास का ऐलान

Advertisment
Advertisment