Posted inक्रिकेट न्यूज़

तलाक के बाद आखिरकार सच्चाई आई सामने, इस छोटी सी वजह के चलते धनश्री ने चहल से लिया तलाक

After the divorce, the truth finally came out, Dhanashree divorced Chahal due to this small reason

Chahal: टीम इंडिया के लेग स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Chahal) और उनकी इन्फ्लुएंसर पत्नी धनश्री वर्मा के बीच बीते कुछ दिनों पहले तलाक हुआ था. दोनों काफी खुश थे और अचानक से उनको तलाक लेने की नौबत क्यों आयी थी इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आयी थी. लेकिन वो कहते हैं न की जब तक पानी स्थिर नहीं होता है तो मिट्टी नीचे नहीं बैठती है और कुछ साफ नहीं दिखाई देता है लेकिन अब मिट्टी नीचे बैठ चुकी है और अब धीरे धीरे सब कुछ साफ़ होता जा रहा है कि क्यों उन्होंने तलाक लिया है.

मुंबई न शिफ्ट होना बनी तलाक की वजह

तलाक के बाद आखिरकार सच्चाई आई सामने, इस छोटी सी वजह के चलते धनश्री ने चहल से लिया तलाक 1

दरअसल भारत के जाने माने पत्रकार विक्की लालवानी ने युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच हुई तलाक के बारे में अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम के माध्यम से जानकारी दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम में लिखा कि धनश्री वर्मा चाहती थी कि यूजी चहल हरियाणा छोड़कर मुंबई में शिफ्ट हो जाए है लेकिन चहल इसके लिए राजी नहीं हुए और इसी इस बात को लेकर काफी झगड़ा भी हुआ था और अब दोनों ने तलाक ले लिया है.

दोनों की शख्सियत थी अलग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)


उन्होंने उस पोस्ट में ये भी लिखा कि इन दोनों को जानने वाले एक करीबी शख्स ने बताया है कि दोनों की शख्सियत बिलकुल अलग थी. लेकिन एक दिन जब धंधरी से रहा नहीं गया तो उन्होंने चहल से मुंबई शिफ्ट होने की जिद्द की लेकिन चहल ने बताया कि वो ऐसा नहीं कर सकते है, जिसके बाद दोनों में झगडे शुरू हो गए.

आपको बता दें, कि यूजी चहल और धनश्री वर्मा लम्बे समय से अलग रह रहे थे. बॉम्बे हाई कोर्ट में दोनों ने तलाक की अर्जी डाली थी जिसे कोर्ट ने मंजूर कर दिया था. हालाँकि चहल को धनश्री को एलीमनी के तौर पर 4 करोड़ 75 लाख रुपये दिए थे.

पंजाब किंग्स की टीम में हैं Chahal

चहल को इस बार मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स की टीम ने खरीदा है. उन्हें पंजाब ने 18 करोड़ में खरीदा था. पंजाब की टीम ने अपने पहले मैच में गुजरात टाइटंस को शिकस्त दी है. इस मैच में चहल भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे लेकिन वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकें थे.

Also Read: IPL में सबसे फ्लॉप कप्तान हैं ये भारतीय खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर इसे ही सौंपने जा रहे टीम इंडिया की ODI कैप्टेंसी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!