IND vs BAN
IND vs BAN

IND vs BAN: टीम इंडिया और बांग्लादेश के दरमियान खेली गई T20 सीरीज को भारतीय टीम ने 3-0 से अपने नाम कर लिया है। इस सीरीज के तीनों ही मैचों में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा और आखिरी मैच में तो रनों के अंबार लग गए। हैदराबाद के मैदान में खेले गए IND vs BAN मुकाबले में भारतीय टीम ने बल्लेबाजी के दौरान 297 रन बनाए। भारतीय टीम से करारी शिकायत मिलने के बाद बांग्लादेश के एक दिग्गज ऑलराउंडर ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया। लेकिन इसके साथ ही सोशल मीडिया पर यह भी खबर आ रही है कि, टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों ने भी t20 क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है।

IND vs BAN सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं ये खिलाड़ी

KL Rahul

Advertisment
Advertisment

पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है कि, टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों ने अपने संन्यास के बारे में विचार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि, अब टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और दाएं हाथ के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक मोहम्मद शमी को अंतरराष्ट्रीय T20 में मौका मिल पाना मुश्किल है। इसी वजह से इन दोनों खिलाड़ियों के पास अब क्रिकेट के इस प्रारूप से संन्यास के अलावा अन्य कोई विकल्प ही नहीं है।

लंबे समय से बाहर चल रहे हैं ये 2 खिलाड़ी

टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल आखरी मर्तबा साल 2022 में भारतीय T20 के साथ जुड़े थे। t20 वर्ल्ड कप 2022 में खराब प्रदर्शन के बाद केएल राहुल को मैनेजमेंट के द्वारा बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। इनके साथ ही दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी T20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से ही बाहर का रास्ता दिखाया हुआ है। हालांकि क्रिकेट के अन्य प्रारूपों में यह दोनों ही खिलाड़ी भारतीय टीम के साथ जुड़ते हुए दिखाई देते हैं और पिछले कुछ समय में इनका प्रदर्शन भी बेहद ही शानदार रहा है।

कुछ इस प्रकार के हैं दोनों के आकड़े

अगर बात करें टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल के अंतरराष्ट्रीय T20 में प्रदर्शन की तो इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए अभी तक में खेले गए कुल 72 मैचों की 68 पारियों में 37.75 की औसत और 139.12 के स्ट्राइक रेट से 2265 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 शतकीय और 22 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं मोहम्मद शमी की बात करें तो इन्होंने t20 में कुल 23 मुकाबले खेले हैं और इनमें से इन्होंने 8.94 की इकोनॉमी रेट से 24 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – संजू सैमसन के शतक ने पूरी तरह बर्बाद कर दिया इन 2 बल्लेबाजों का करियर, अब कभी नहीं पहनेंगे टीम इंडिया की जर्सी

Advertisment
Advertisment

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...