India vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज अब समाप्त हो चुकी है। यह टेस्ट सीरीज दो-दो के बराबरी पर समाप्त हुई है। इस वजह से कई फैंस काफी खुश तो कई काफी दुःखी हैं।
हालांकि इसी कड़ी में अब एक नए कोच का ऐलान कर दिया गया है। हैरानी की बात यह है कि जिस खिलाड़ी को अगला कोच बनाया गया है उसकी उम्र 48 साल है। तो आइए जानते हैं कि आखिर कौन है वह खिलाड़ी और क्या है सारा माजरा।
इस खिलाड़ी को बनाया गया कोच
ज्ञात हो कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कोच का कोई बदलाव नहीं किया है। दरअसल, जिस कोच का ऐलान किया गया है वह भारतीय क्रिकेट टीम का नहीं बल्कि भारतीय फुटबॉल टीम (Indian Football Team) का है।
ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) ने खालिद जमील (Khalid Jamil) को इंडियन फुटबॉल टीम का नया हेड कोच बनाया है, जिनकी उम्र इस समय 48 साल है।
मनोलो मार्केज की जगह मिली है जिम्मेदारी
बता दें कि खालिद जमील मनोलो मार्केज की जगह इंडियन फुटबॉल टीम के नए हेड कोच बने हैं। मनोलो मार्केज में बीते महीने की शुरुआत में हेड कोच का पद छोड़ दिया था। मनोलो मार्केज एक स्पेनिश खिलाड़ी हैं, जिनकी उम्र इस समय 56 साल हो गई है। मार्केज के कोचिंग करियर में भारतीय फुटबॉल टीम ने काफी अप्स एंड डाउन देखा था। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जमील की लीडरशिप में यह टीम अलग ऊंचाइयां छुएगी।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया जब अगली बार इंग्लैंड जाएगी, तो ये 4 बड़े नाम नहीं होंगे साथ, चौथे नाम पर यकीन नहीं होगा
163 खिलाड़ियों में से हुआ है चयन
बता दें कि मनोलो मार्केज के हेड कोच पद से हटने के बाद ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने अगले सीनियर हेड कोच के लिए जब जानकारी दी थी। तो उसे 163 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें 20 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया था। इंडियन फुटबॉल फेडरेशन ने जिन 20 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया था उनमें से 10 भारतीय और 10 विदेशी थे।
इन खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट करने का काम नेशनल टीम के डायरेक्टर सुब्रतो पॉल ने किया था और अब अंतिम खिलाड़ी खालिद जमील हैं, जिन्हें कोच बना दिया गया है।
बहुत ही अलग अंदाज में हुई उनके कोचिंग करियर की शुरुआत
दरअसल, जब इंजरी की वजह से लगातार खालिद जमील की फॉर्म गिरती चली गई और वह टीम में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाए तो उन्हें न चाहते हुए संन्यास का ऐलान करना पड़ा। इसके बाद उन्होंने मुंबई एफसी की अंडर-19 टीम के कोचिंग का ऑफर स्वीकार कर लिया। इसके बाद उन्हें मुंबई एफसी की सीनियर टीम का प्रबंधन नियुक्त किया गया।
उन्होंने 2009 से 2016 तक मुंबई एफसी को आई लीग में लगातार अपनी कैपेसिटी से बढ़कर प्रदर्शन करने में मदद की। आईएसएल की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार जमील ने सीमित संसाधनों और न्यूनतम अपेक्षाओं के साथ टीम को साल दर साल रेलीगेशन से सुरक्षित रखा। हालांकि इस दौरान ट्रॉफी नहीं जीत पाए। मगर 2016-17 सीजन में वह पहली बार आइजोल एफसी के साथ जुड़े और उसे किताब जिताने में कामयाबी दर्ज की। इसके बाद से ही वह लगातार हर जगह नाम कमाते आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, 6 ऑलराउंडर, 5 गेंदबाज के साथ 5 खतरनाक बल्लेबाजों को मौका