Gautam Gambhir Dropped Star Player: टीम इंडिया (Team India) में अब युवाओं का बोलबाला चल रहा है और धीरे-धीरे दिग्गजों का दबदबा खत्म होता जा रहा है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे स्टार खिलाड़ियों का दो फॉर्मेट से संन्यास है। अब ये सिर्फ एक प्रारूप के प्लेयर बन गए हैं।
वहीं, कुछ सीनियर खिलाड़ियों को हेड कोच गौतम गंभीर पूरी तरह नजरअंदाज कर रहे हैं। इंग्लैंड के बाद, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए भी उनका चयन नहीं हुआ है।
Team India के इस स्टार का खतरे में पड़ा करियर
जी हां, जब से गौतम गंभीर ने टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच का पद संभाला है, तब से वह हर फॉर्मेट में नए खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं और जो सीनियर अच्छा नहीं कर रहे या फिर अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं, उन्हें ना के बराबर ही मौका दे रहे हैं। कुछ ऐसा ही दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ हो रहा है। एक समय शमी तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया के अहम गेंदबाज थे लेकिन अब उन्हें जगह बनाने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है।
मोहम्मद शमी का गोल्डन पीरियड 2023 वनडे वर्ल्ड कप तक चला। इस टूर्नामेंट में शमी ने कहर बरपाया लेकिन उनकी इंजरी भी गंभीर होती गई। इसी वजह से 2024 की शुरुआत में शमी को सर्जरी करानी पड़ी। वह लंबे समय तक मैदान से दूर रहे और फिर घरेलू क्रिकेट में खेले। इसके बाद, शमी को 2025 की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में चुना गया लेकिन उसमें भी उन्होंने पूरे मैच नहीं खेले।
इसके बाद, मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी में स्ट्राइक तेज गेंदबाज की भूमिका निभाई लेकिन वह अपनी सर्वश्रेष्ठ लय में नहीं नजर आए। तब से ही शमी को भारतीय टीम में दोबारा मौका नहीं मिला है। उम्मीद थी कि शायद इंग्लैंड दौरे पर उनका चयन होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के भी मोहम्मद शमी को Team India से किया गया नजरअंदाज
मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड टूर के लिए ना चुने जाने के बावजूद हार नहीं मानी और घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लिया। उन्होंने दलीप ट्रॉफी खेली और अपनी फिटनेस का सबूत दिया। ऐसे में माना जा रहा था कि शायद अब उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में मौका मिल सकता है लेकिन यहां भी उनकी किस्मत नहीं चमकी और शमी को भारतीय स्क्वाड में तवज्जो नहीं दी गई।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने मोहम्मद शमी को टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में ना चुने जाने के पीछे कारण बताया कि वे चाहते हैं कि शमी थोड़ा और ज्यादा क्रिकेट खेलें। अगरकर ने साफ़ कर दिया कि शमी ने अभी पर्याप्त क्रिकेट नहीं खेली है, जिससे उनकी वापसी पर विचार किया जाएगा। अब देखना होगा कि शमी आगे क्या कदम उठाते हैं।
अब तक ऐसा रहा है मोहम्मद शमी का करियर
टीम इंडिया (Team India) के लिए 2013 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने वाले मोहम्मद शमी ने कुछ ही समय में अपनी जगह पक्की कर ली। उन्होंने दिखाया कि वह तीनों ही फॉर्मेट के गेंदबाज हैं, इसी वजह से सभी कप्तान उन्हें प्राथमिकता भी देने लगे। शमी ने भी निराश नहीं किया और जब भी मौका मिला अच्छा करते नजर आए।
2019 और 2023 वनडे वर्ल्ड कप में उनका अलग ही अंदाज देखने को मिला। अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी से उन्होंने बल्लेबाजों का हाल खराब कर दिया। इस धाकड़ गेंदबाज ने अपने करियर में अभी तक टीम इंडिया (Team India) के लिए 64 टेस्ट, 108 वनडे और 25 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं। 26.10 की औसत से 462 विकेट अपने नाम किए हैं।
FAQs
मोहम्मद शमी ने भारत के लिए टेस्ट में कितने विकेट चटकाए हैं?
मोहम्मद शमी ने अपना आखिरी टेस्ट कब खेला था?
यह भी पढ़ें: कभी टैलेंट की ख़ान थे ये 3 भारतीय गेंदबाज, वसीम-वकार से की जा रही थी तुलना, आज Team India से हो चुके गुमनाम