भारतीय क्रिकेट टीम का अभेद किला अब ढह चुका है। शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर पहली बार कोई वनडे सीरीज जीतने में नाकामयाब हुई है।
भारतीय क्रिकेट टीम की शर्मनाक हार से हर कोई काफी ज्यादा निराशा है और कप्तान गिल ने भी पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान निराशा जाहिर की। उन्होंने हार को लेकर बयान दिया, साथ ही साथ कुछ अन्य खिलाड़ियों को लेकर भी बात की। तो आइए जान लेते हैं कि शुभमन गिल (Shubman Gill) ने क्या कुछ कहा और कैसा रहा मैच।
भारत में गंवाई पहली वनडे सीरीज

बता दें कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भारतीय सरजमीं पर पहली वनडे सीरीज साल 1988/89 में खेलते नजर आई थी। तब से लेकर अब तक भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड से कुल सात वनडे सीरीज इंडिया में खेले थे। लेकिन किसी में भी उसे हार का सामना नहीं करना पड़ा था। मगर गिल की कप्तानी में भारतीय टीम सीरीज नहीं जीत सकी। इंडिया को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा है।
Shubman Gill ने कही यह बात
भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कहा, “पहले मैच के बाद यहाँ 1-1 से आने के बाद, जिस तरह से हम खेले – निराशा हुई। कुछ ऐसे एरिया हैं जिन पर हमें ध्यान देना होगा, सोचना होगा और बेहतर करना होगा।” गिल ने इस दौरान किसी का नाम नहीं लिया। लेकिन इनडाइरेक्ट तरीके से इस सीरीज में फ्लॉप हुए रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और कुलदीप यादव पर सवाल खड़े कर दिए।
इसके बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पॉजिटिव चीजों पर बात करते हुए कहा, “जिस तरह से विराट बैटिंग कर रहे हैं, वह हमेशा एक प्लस पॉइंट है। इस सीरीज़ में हर्षित ने जिस तरह से बैटिंग की है, नंबर 8 पर बैटिंग करना आसान नहीं होता। जिस तरह से उसने जिम्मेदारी संभाली और जिस तरह से तेज़ गेंदबाजों ने इस सीरीज़ में बॉलिंग की, वह भी अच्छा था। वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए, हम उसे (नीतीश रेड्डी) मौके देना चाहते हैं और हम उसे काफी ओवर देना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि हमारे लिए किस तरह के कॉम्बिनेशन काम करते हैं और उसके लिए किस तरह की गेंदें काम करती हैं।”
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने IND vs NZ वनडे सीरीज के तीसरे मैच में 8 विकेट के नुकसान पर 337 रन बनाए। इस दौरान डेरिल मिशेल ने 137 जबकि ग्लेन फिलिप्स ने 106 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने भी तेज तर्रार नाबाद 28 रनों की पारी खेली।
इंडिया की ओर से अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा दोनों तीन-तीन विकेट लेने में कामयाब हुए। न्यूजीलैंड के 338 रनों के विशालकाय टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम शुरुआत से ही मुश्किलों में नजर आई। रोहित शर्मा महज 11 रन जबकि गिल 23 रन रन आउट हो गए। इसके अलावा भी अधिकतर खिलाड़ी फ्लॉप रहे।
किंग कोहली ने सबसे अधिक 124 रन बनाए। वहीं नीतीश कुमार रेड्डी ने 53 और हर्षित राणा ने 52 रन बनाए। इंडियन टीम 46 ओवर में 296 रन पर ऑल आउट हो गई और न्यूज़ीलैंड ने 41 रन से मैच जीत लिया। न्यूज़ीलैंड के लिए ज़ैकरी फाउल्क्स और क्रिस्टियन क्लार्क ने 3-3 विकेट लेने में सफल रहे।
FAQs
भारत बनाम न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज किसने जीती?
यह भी पढ़ें: 42 साल के बूढ़े खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान, T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम का हुआ ऐलान