Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IND vs ZIM श्रृंखला के बाद आयरलैंड से होगा टेस्ट मैच, सीरीज के लिए बोर्ड ने संभावित 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान

IND vs ZIM श्रृंखला के बाद आयरलैंड से होगा टेस्ट मैच, सीरीज के लिए बोर्ड ने संभावित 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान 1

भारत की टीम इस समय जिम्बाब्वे दौरे पर मौजूद है, जहाँ पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. इसी बीच जिम्बाब्वे ने आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है और इसमें अनुभवी खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.

बता दें कि आजकल एक के बाद एक लगातार श्रृंखला हो रही है और इसी कड़ी में आयरलैंड और जिम्बाब्वे दोनों एकमात्र टेस्ट मैच खेलनी वाली हैं. हालाँकि, ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं है.

38 वर्षीय खिलाड़ी बना टीम का कप्तान

IND vs ZIM श्रृंखला के बाद आयरलैंड से होगा टेस्ट मैच, सीरीज के लिए बोर्ड ने संभावित 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान 2

बता दें कि भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद जिम्बाब्वे को आयरलैंड का दौरा करना है और इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच एक मैच की टेस्ट सीरीज खेली जायेगी. इस श्रृंखला में जिम्बाब्वे ने अपनी टीम का कप्तान 38 वर्षीय खिलाड़ी क्रैग इर्विन को अपना कप्तान नियुक्त किया है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 25 जुलाई से 29 जुलाई के बीच खेला जाएगा.

इर्विन जिम्बाब्वे के वर्षिष्ठ खिलाड़ी हैं और अब वे टेस्ट सीरीज में टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. इस खिलाड़ी ने अब तक अपने करियर में कुल 20 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 35.05 की औसत के साथ 1332 राण बनाये हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 160 रन रहा है.

नगरवा और मुजरबानी जैसे खिलाड़ी टीम में हैं शामिल

जिम्बाब्वे ने इस दौरे के लिए अपनी एक मजबूत टीम चुनी है. इस टीम में तेज गेंदबाजी की कमान ब्लेसिंग मुजरबानी संभालेंगे, जो मौजूदा समय में भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं. उनके अलावा रिचर्ड नगरवा को भी टीम का हिस्सा बनाया गया है और उनकी टीम मजबूत नजर आ रही है.

तो वहीँ सीन विलियम्स जैसे अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी टीम का हिस्सा हैं, जो टीम को एक संतुलन प्रदान करते हैं. युवा खिलाड़ियों को भी इस टीम में मौका दिया गया है और अब जिम्बाब्वे की टीम आयरलैंड को इस मैच में मात देकर श्रृंखला को अपने नाम करना चाहेगी.

इस प्रकार है टेस्ट सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की टीम

क्रैग एर्विन (कप्तान), जोनाथन कैम्पबेल, डायोन मायर्स, प्रिंस मास्वाउरे, रॉय काइया, सीन विलियम्स, ब्रायन बेनेट, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), जॉयलॉर्ड गंबी (विकेटकीपर), तनाका चिवंगा, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगरवा, टेंडाई चटारा, विक्टर न्याउची, वेलिंग्टन मसाकजादा.

यह भी पढ़ें: बेटे की शादी में नीता अंबानी को आया भयंकर गुस्सा, रोहित को मुंबई इंडियंस से निकालने का किया ऐलान! इन 5 खिलाड़ियों को भी किया रिलीज

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!