Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

न्यूजीलैंड वनडे सीरीज हार के बाद लगे ‘हाय हाय गौतम गंभीर’ के नारे, विराट-श्रेयस भी देख कर रह गए दंग

न्यूजीलैंड वनडे सीरीज हार के बाद लगे 'हाय हाय गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)' के नारे, विराट-श्रेयस भी देख कर रह गए दंग

Fans Chants Gautam Gambhir Haaye-Haaye: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत के हाथ निराशा लगी, क्योंकि उसे 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया ने वडोदरा में जीत के साथ शुरुआत की थी लेकिन आखिरी दो मैचों में न्यूजीलैंड ने बाजी मार ली। सीरीज का तीसरा व निर्णायक मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में हुआ, जिसमें भारत को 41 रनों से शिकस्त मिली।

इस हार के बाद, इंदौर में जो हुआ उसका वीडियो काफी चर्चा में है, जिसमें टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के खिलाफ क्राउड में हाय-हाय के नारे लगा रहा है। इस दौरान विराट कोहली समेत कुछ खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ के सदस्य भी मैदान पर मौजूद थे।

इंदौर में हार के बाद लगे गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के खिलाफ नारे

न्यूजीलैंड वनडे सीरीज हार के बाद लगे 'हाय हाय गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)' के नारे, विराट-श्रेयस भी देख कर रह गए दंग

टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का अभी तक का कार्यकाल काफी खराब रहा है और वो 5 बड़ी सीरीज हार झेल चुके हैं। ऐसे में जब न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में टीम इंडिया को तीसरे वनडे में हार मिली और सीरीज भी चली गई तो क्राउड का गंभीर पर गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सबके सामने ही ‘गौतम गंभीर हाय-हाय’ के नारे लगाने शुरू कर दिए।

‘हाय हाय गौतम गंभीर’ के नारे सुनकर विराट कोहली ने ऐसे किया रिएक्ट

जब क्राउड ‘हाय हाय गौतम गंभीर’ के नारे लगा रहा था, उस दौरान टीम इंडिया के हेड कोच के साथ विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हर्षित राणा, रवींद्र जडेजा और नितीश रेड्डी भी मौजूद थे। इसके अलावा बल्लेबाज कोच सितांशु कोटक भी गंभीर के साथ थे। जब क्राउंड ने नारे लगाना शुरू किए तो ये सब उस तरफ देखते हैं और फिर विराट इस पर हैरानी जताते हैं और मानो ऐसा कह रहे थे कि ये लोग पागल हो गए हैं। इस पूरी घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

इंदौर में हार के कारण भारत ने गंवाई सीरीज

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज (IND vs NZ) इंदौर वनडे से पहले 1-1 की बराबरी पर थी। ऐसे में ये साफ़ था कि जो भी टीम तीसरा मैच जीतेगी, सीरीज भी उसके नाम हो जाएगी और यहां बाजी न्यूजीलैंड ने मार ली। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया और 50 ओवर में 337/8 का स्कोर बना दिया, इसके बाद जबरदस्त गेंदबाजी के दम पर भारत को 296 पर ढेर कर दिया। टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली लेकिन वो जीत नहीं दिला पाए।

इस तरह न्यूजीलैंड ने भारतीय सरजमीं पर पहली बार वनडे सीरीज जीतने का कारनामा किया। ऐसे में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कार्यकाल में फिर से किसी विदेशी टीम ने इतिहास रचने का काम किया। इससे पहले न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ने उनके कार्यकाल में भारत को उसी के घर में खेली गईं टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। न्यूजीलैंड ने 2024 में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 3-0 से जीती थी, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 2025 में दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी।

FAQs

इंदौर वनडे में न्यूजीलैंड ने भारत को कितने अंतर से हराया?
41 रन
गौतम गंभीर के कार्यकाल में भारत कितनी घरेलू सीरीज हार चुका है?
3

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई टीम पर टुटा मुसीबतों का पहाड़, 2 आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाला कप्तान चोटिल होकर टीम से बाहर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!