न्यूजीलैंड सीरीज (Newzealand Series): न्यूजीलैंड सीरीज में ख़राब प्रदर्शन के बाद अब टीम इंडिया को और बड़ा झटका लगने जा रहा है। टीम इंडिया के 4 दिग्गज खिलाडी इस सीरीज के बाद क्रिकेट से संन्यास ले सकते है। इन खिलाडियों ने अपने दम पर टीम इंडिया को बहुत से मैच जिताये है लेकिन अब ये खिलाडी अपनी फॉर्म को देखते हुए अपने करियर पर बड़ा फैसला लेते हुए संन्यास का ऐलान कर सकते है।
रहाणे और पुजारा ले सकते है संन्यास
जो खिलाडी इस न्यूजीलैंड सीरीज के बाद क्रिकेट से रिटायरमेंट का एलान कर सकते है वो टीम इंडिया की बल्लेलबाजी की रीढ़ की हड्डी चेतेश्वर पुजारा, टीम इंडिया को लगातार दूसरी बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान अजिंक्य रहाणे, दिग्गज तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और उमेश यादव शामिल है। जो इस सीरीज के बाद संन्यास ले सकते है।
ये खिलाडी इसलिए संन्यास का ऐलान कर सकते है क्योंकि इन खिलाडियों को लम्बे समय से टीम में जगह नहीं मिली है और आगे आने वाले समय में भी उनको टीम में मौका मिलते हुए नहीं दिख रहा है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बॉर्डर गावसकर ट्रॉफी मे भी इन खिलाडियों को सेलेक्शन के लिए नजर अंदाज किया जा सकता है जिसको देखते हुए ये संन्यास ले सकते है।
इन खिलाडियों ने अपने प्रदर्शन के बलबूते भारत को कई सारे खुशी मानाने वाले पल दिए है लेकिन लगातार ख़राब फॉर्म के चलते इनको टीम से बाहर कर दिया गया था। अजिंक्य रहाणे और उमेश यादव ने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए 2023 में मैच खेला था जिसके बाद इनको टीम से ड्राप कर दिया गया था। इनको ड्राप करने की वजह इनकी ख़राब फॉर्म के अलावा नए खिलाडियों का अच्छा प्रदर्शन करना था जिसकी वजह से ये टीम से बाहर हो गए थे।
2023 से ड्राप है पुजारा
चेतेश्वर पुजारा ने भी आखिरी बार टीम इंडिया के लिए 2023 में मैच खेला था। उन्होंने अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेला था। इसके पहले पुजारा पिछले कुछ सालों से लगातार ख़राब फॉर्म से जूझ रहे थे जिसकी वजह से उनको टीम से बाहर कर दिया गया था। अब टीम इंडिया में उनको वापसी का मौका मिलता हुआ नहीं दिख रहा है जिसकी वजह से वो संन्यास ले सकते है।
लम्बे समय से बाहर है इशांत
इशांत शर्मा भारत के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में से एक है। उन्होंने लम्बे समय तक भारत की तेज गेंदबाजी को संभल कर रखा हुआ था। लेकिन पिछले कुछ सालों पहले ही उनको टीम से ड्राप कर दिया गया था। नए गेंदबाजों के लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की वजह से और उनकी फॉर्म में दिप आने की वजह से उनको टीम से ड्राप कर दिया गया था।
Also Read: न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के बीच जय शाह का बड़ा फैसला, रातोंरात टीम इंडिया के हेड कोच बदलने का किया ऐलान